2020 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय टीम नए साल की शुरुआत टी-20 सीरीज से करेगी. टीम इंडिया 2020 में अपनी पहली सीरीज श्रीलंका के साथ खेलेगी. 3 मैचों की टी-20 सीरीज 5 जनवरी से शुरू होगी. भारत इस सीरीज की मेजबानी करेगा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार 25 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का ऐलान किया.
बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया,
“भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट ने जनवरी 2020 में श्रीलंका के भारत दौरे के कार्यक्रम का ऐलान किया है. श्रीलंका भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा.”
ये सीरीज जिंबाब्वे के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के स्थान पर हो रही है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया था, जिसके कारण जिंबाब्वे क्रिकेट पर संकट छाया हुआ है.
इस बारे में जानकारी देते हुए बीसीसीआई ने कहा, “आईसीसी द्वारा जिंबाब्वे के निलंबन को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज के लिए आमंत्रित किया था. श्रीलंका क्रिकेट ने इसमें शामिल होने की पुष्टि की है.”
भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज का कार्यक्रम
3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 5 जनवरी को गुवाहाटी में होगा. इसके बाद दोनों टीमें 7 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भिड़ेंगी. सीरीज का आखिरी मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी
टी20 वर्ल्ड कप के लिए मद्देनजर भारतीय टीम अगले एक साल तक करीब 20 से ज्यादा टी20 मैच खेलेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी.
वहीं नवंबर और दिसंबर में भी टीम इंडिया बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी ही जमीन पर टी20 सीरीज खेलती नजर आएगी.
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की सीरीज की शुरुआत 2 नवंबर से होगी, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 3 मैच की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 6 दिसंबर को होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)