ADVERTISEMENTREMOVE AD

BCCI की नई CAC में मदन लाल और सुलक्षणा नाइक, गंभीर नहीं हैं शामिल

नई CAC सेलेक्शन कमेटी के लिए 2 नए सदस्यों का चयन करेगी

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नई क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) में गौतम गंभीर को जगह नहीं मिली है. नई CAC में पूर्व क्रिकेटर और 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल और महिला टीम की पूर्व विकेटकीपर सुलक्षणा नाइक शामिल हैं. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार 27 जनवरी को इस बात की जानकारी दी.

3 सदस्यों वाली इस समिति के तीसरे सदस्य पर भी फैसला हो गया है, लेकिन उसका नाम गांगुली ने बताने से इंकार कर दिया. गांगुली के मुताबिक इस बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी देंगे.

सोमवार को नई दिल्ली में हुई IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद गांगुली ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा,

“CAC पर फैसला हो चुका है. सेक्रेटरी इस बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा करेंगे. सुलक्षणा नाइक इसमें हैं और मदन लाल भी इसमें हैं. गौतम गंभीर इसमें नहीं हैं.”

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर मौजूदा वक्त में पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं और BCCI के नए संविधान के मुताबिक सार्वजनिक पद पर बैठा कोई व्यक्ति BCCI का हिस्सा नहीं बन सकता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई चयन समिति मार्च से शुरू करेगी काम

गांगुली ने इसके साथ ही नई सीनियर सेलेक्शन कमेटी के बारे में भी जानकारी दी. गांगुली ने बताया कि नई सेलेक्शन कमेटी साउथ अफ्रीका सीरीज से अपना काम शुरू करेगी.

“न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट स्क्वॉड का चयन मौजूदा सेलेक्शन कमेटी ने किया है और नई सेलेक्शन कमेटी की पहली बैठक साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से पहले होगी. शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों के इंटरव्यू जल्द ही होंगे.”

साउथ अफ्रीका की टीम मार्च में भारत दौरे पर आएगी और इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. 29 मार्च से शुरू हो रहे IPL से पहले भारत की ये आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी.

हार्दिक अनफिट, पाकिस्तान जाने पर चर्चा नहीं

गांगुली से जब NCA में रिहैब कर रहे हार्दिक पांड्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "पांड्या अभी तक फिट नहीं हैं और उनका एनसीए में इलाज जारी है. उन्हें फिट होने में समय लगेगा."

वहीं गांगुली ने बताया कि सितंबर में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम के जाने को लेकर कोई चर्चा अभी नहीं हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×