ADVERTISEMENTREMOVE AD

केएल राहुल की फॉर्म से चयनकर्ता भी परेशान, रोहित बन सकते हैं ओपनर

राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ 101रन बनाए थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केएल राहुल की खराब फॉर्म को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. कई पूर्व क्रिकेटरों से लेकर आम क्रिकेट फैंस के बीच भी ये चर्चा का विषय है. अब खुद चयन समिति ने इसको लेकर अपनी चिंता सार्वजनिक तौर पर जाहिर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीसीसीआई के चयन प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल की फॉर्म चयनकर्ताओं के लिए चिंता का सबब है और इसी को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा को टेस्ट ओपनर के तौर पर आगे किया जा सकता है.

राहुल ने वेस्टइंडीज में खेलते हुए दो मैचों में 44, 38, 13 और 6 रनों की पारी खेली. राहुल इतने खराब दौर से गुजर रहे हैं कि 12 पारियों के बाद भी वह एक अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ राहुल ने 149 रनों की पारी खेली थी.

प्रसाद ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा,

“वेस्टइंडीज दौरे के के खत्म होने के बाद से अब तक चयन समिति की बैठक नहीं हुई है. हम निश्चित तौर पर राहुल को ओपनर के तौर पर बनाए रखने को लेकर चर्चा करेंगे. वो प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन अभी वह खराब दौर से गुजर रहे हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए हम रोहित को बतौर टेस्ट ओपनर आजमा सकते हैं.”

इससे पहले, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी रोहित को टेस्ट ओपन के तौर पर मौका दिए जाने की वकालत की थी. गांगुली ने कहा था कि रोहित को निश्चित तौर पर लंबे फॉर्मेट में और मौका मिलना चाहिए.

0

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 और 3 टेस्ट मैच खेलने हैं. यह सीरीज 15 सितम्बर से टी-20 मैच के साथ शुरू होगी. जबकि 2 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत की ये दूसरी सीरीज होगी, जबकि साउथ अफ्रीका की पहली सीरीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×