भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में एस. श्रीसंत को बड़ी राहत दी है. बीसीसीआई ने श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को घटाकर 7 साल कर दिया. अब 13 सितंबर 2020 को श्रीसंत पर लगा बैन खत्म हो जाएगा. 13 सितंबर 2013 को उनपर आजीवन बैन लगाया गया था.
BCCI के पूर्व लोकपाल डीके जैन ने कहा, श्रीसंत पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल करने का फैसला किया गया है.
इससे पहले 15 मार्च 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया और बीसीसीआई से उनकी सजा पर पुनर्विचार करने के लिए कहा. सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से श्रीसंत को सुनवाई का मौका देने और 3 महीने में सजा तय का आदेश दिया था.
बीसीसीआई ने अपनी दलील में कहा था कि श्रीसंत को सजा देने वाली अनुशासन समिति अब अस्तित्व में नहीं है, ऐसे में यह मामला लोकपाल के पास जाना चाहिए. इस पर कोर्ट ने कहा था कि उसका फैसला श्रीसंत के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही कार्रवाई को प्रभावित नहीं करेगा.
बता दें, साल 2013 में श्रीसंत को अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)