25 नवंबर से कानपुर में शुरू होने वाले भरत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक नए विवाद में आ गया है.
कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया नए डाइट प्लान में किसी हर तरह के बीफ और पोर्क पर प्रतिबंध लगा दिया है. कथित तौर पर खिलाड़ियों को सिर्फ हलाल (Halal Meat) रूप में मांस का सेवन करने के लिए कहा गया है.
इस विवाद ने क्रिकेट को दो खेमों में बांट दिया है. हलाल को छोड़कर सभी प्रकार के मांस पर प्रतिबंध लगाने के बीसीसीआई के फैसले से लोगों का एक वर्ग नाराज हो गया है क्योंकि उनका दावा है कि ये हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत कर रहा है. दूसरी ओर मुसलमान किसी भी हलाल मांस को पसंद करते है.
रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने खिलाड़ियों को फिट और स्वस्थ रखने के लिए नया डाइट प्लान पेश किया है जिसमें अन्य तरह के मीट को बैन करके सिर्फ हलाल को मंजूर किया गया है.
गौरव गोयल ने BCCI पर साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता गौरव गोयल ने BCCI के इस फैसले को हिंदू विरोधी बताया और एक के बाद एक कई ट्वीट करके BCCI पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि,
"BCCI को याद रखना चाहिए कि बोर्ड हिंदुस्तान में स्थापित है, पाकिस्तान में नहींं"
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट के जरिए कहा कि "क्या तर्क है, थूक से भरा खाना डाइट खिलाड़ियों को स्वस्थ रखेगा और उनके प्रदर्शन को सुधारने में उनकी मदद करेगा."
सोशल मीडिया पर चला ट्रेंड- #BCCIPromotesHalal
सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर दिन भर ट्रेंड चलाते रहे और साथ में हैशटैग लगाया गया- #BCCIPromotesHalal. हिंदूवादी लोग BCCI के फैसले से सबसे ज्यादा नाराज दिख रहे हैं. ट्विटर पर लोगों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली और बीसीसीआई से फैसला वापस लेने के लिए कहा.
आपको दिखाते हैं कि ट्विटर पर लोगों की किस तरह की प्रतिक्रियाएं रहीं-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)