वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर सेमीफाइनल मुकाबला होना है. मुकाबले से पहले उत्तर प्रदेश के कई मंदिरों में विशेष पूजा की जा रही है. प्रशंसक वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में हवन कर रहे हैं. शहर के अन्य मंदिरो में भी रामायण का विशेष पाठ किया जा रहा है ताकि सेमीफाइनल में टीम को जीत मिले.
प्रयागराज में भी क्रिकेट फैंस ने विराट कोहली एंड टीम की जीत के लिए विशेष पूजा की. जिसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया. कई लोगों ने टीम के लिए दुआ की. इस जगह पर भारतीय टीम के पोस्टर भी लगाए गए. प्रयागराज में गंगा नदी के तट पर स्थित भगवान हनुमान के प्रसिद्ध मंदिर में विशेष पूजा की गई.
लखनऊ स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से युवा भक्तों की भीड़ देखी गई. देशभर में भारत की जीत के लिए क्रिकेट फैंस हर टोटका करने को तैयार बैठे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)