ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ben Stokes: 6,6,6,6,6,4...ओवर में 34 रन, पारी में 17 छक्के,काउंटी का नया रिकॉर्ड

बेन स्टोक्स ने अपनी पारी में 17 छक्के लगाए, जो एक काउंटी चैंपियनशिप पारी में सबसे अधिक है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंग्लैंड (England) के नए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स काउंटी चैंपियनशिप मैच में वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ डरहम के लिए मात्र 64 गेंदों में शतक जड़ दिया. अपनी पारी के दौरान स्टोक्स ने एक ओवर में 34 रन बनाए, जिसमें लगातार पांच छक्के और एक चौका शामिल था. स्टोक्स की इस पारी के दम पर डरहम ने 580/6 का स्कोर बनाया और अपनी पारी घोषित कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक ओवर में 34 रन जड़े

स्टोक्स की अपनी पारी में 88 गेंदों में कुल 161 रन बनाए, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक इतिहास रच दिया. स्टोक्स ने अपनी पारी में 17 छक्के लगाए, जो एक काउंटी चैंपियनशिप पारी में सबसे अधिक है. स्टोक्स दिन के तीसरे ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे और डेढ़ घंटे से भी कम समय में 74 गेंदों में 131 रन बना डाले.

लंच तक उन्होंने अपना स्कोर 82 गेंदों में आठ चौकों और 15 छक्कों की मदद से 147 रन बना लिया था. डरहम के लिए एफसी क्रिकेट में स्टोक्स का ये सबसे तेज शतक है.

वह 59 गेंदों में 70 रन पर खेल रहे थे, जब 18 वर्षीय जोश बेकर 117वें ओवर में गेंदबाजी करने आए. इस ओवर में स्टोक्स ने 5 छक्के और एक चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. ओवर का हाल- 6, 6, 6, 6, 6 और 4.

पिछले महीने जो रूट के पद छोड़ने के फैसले के बाद स्टोक्स को इंग्लैंड का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था. स्टोक्स का पहला असाइनमेंट जून में होगा जब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×