ADVERTISEMENTREMOVE AD

ODI सीरीज से पहले चोट के कारण भुवनेश्वर बाहर, शार्दुल को मिला मौका

भुवनेश्वर ने टी20 सीरीज से ही टीम में वापसी की थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक और झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 15 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भुवनेश्वर वेस्टइंडीज के साथ हुए टी-20 सीरीज में खेले थे. बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि मुंबई में हुए सीरीज के आकिरी मैच के दौरान भुवनेश्वर ने ग्रोइन इंजुरी की शिकायत की थी. भारत ने ये सीरीज मुंबई में हुए आखिरी मैच को जीतकर अपने नाम की थी.

इसके बाद भुवनेश्वर का अल्ट्रासाउंड किया गया, जिसमें पता चला कि उन्हें हार्निया की समस्या है. इस सम्बंध में विशेषज्ञों की राय ली जा रही है और जल्द ही इस सम्बंध में कोई फैसला लिया जाएगा.

पिछले कुछ महीनों में भुवनेश्वर लगातार चोट से परेशान रहे हैं. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच के दौरान भुवी सिर्फ 2.4 ओवर की गेंदबाजी के बाद हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण बाहर हो गए थे. हालांकि भुवी ने बांग्लादेश के खिलाफ लीग स्टेज में ही वापसी की थी.

इसके बाद भुवी ने वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था. हालांकि एक बार फिर उन्हें चोट के कारण साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर होना पड़ा था.

इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से ही टीम में वापसी की थी. सीरीज के 3 मैचों में भुवी सिर्फ 2 विकेट ही ले पाए थे.

सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने भुवनेश्वर की जगह मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल करने का फैसला किया है. शार्दुल ने अभी तक 5 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट हासिल किए हैं.

टीम इंडिया के लिए इस सीरीज से पहले ये दूसरा झटका है. इससे पहले ओपनर शिखर धवन को भी घुटने की चोट के कारण विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ही बाहर होना पड़ा था. उस सीरीज के लिए संजू सैमसन को टीम में जगह दी गई थी. वहीं वनडे सीरीज के लिए मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×