ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैप्पी बर्थडे विराट:रन से पैसे तक की बारिश,किंग कोहली के रिकॉर्ड  

12 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट कॅरियर में कोहली ने “विराट” रूप स्थापित किया है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज Indian Cricket Team कप्तान और दुनिया के लाजवाब बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) का बर्थ डे है. “चीकू” ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्रिकेट के “विराट” शिखर को छुआ है. तो आइए जानते हैं कैसे अपने 12 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट कॅरियर में कोहली ने “विराट” रूप स्थापित किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेटिंग, रैंकिंग, रन, शतक और कप्तानी के साथ-साथ कई मायनों में “विराट” हैं कोहली

18 नंबर की जर्सी पहनने वाले विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को 20 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. पहले मैच में कोहली ने महज 12 रनों की पारी खेली थी, वहीं 2009 में उनके बल्ले से पहला शतक निकला था. किंग कोहली (King Kohli) के नाम से मशहूर विराट वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन हैं. 50 ओवरों के खेल में विराट के नाम 43 सेंचुरी हैं और वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से कुछ कदम ही पीछे हैं.

2008 में वनडे, 2010 में टी-20 और 2011 में टेस्ट मैच में कोहली ने किया है डेब्यू.

0

रैंकिंग और रेटिंग में “विराट”

विराट कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ICC वनडे रैंकिंग में 890 रेटिंग पॉइंट अर्जित किए हैं. विराट से पहले सबसे बेस्ट रेटिंग (887) सचिन के नाम थी, जो तेंदुलकर ने 1998 में हासिल की थी. सुनील गवास्कर के बाद विराट कोहली इकलौते ऐसे भारतीय टेस्ट बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईसीसी टेस्ट बैस्ट्समैन रैंकिंग में 900 के पॉइंट मार्क को छुआ है. ICC रेटिंग पॉइंट्स में 922 अंकों के साथ विराट कोहली टेस्ट बैट्समैन आईसीसी प्लेयर रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने पास रखते हैं.

2018 ICC Awards के दौरान कोहली पहले ऐसे क्रिकेटर बने थे, जिसने आईसीसी के टॉप 3 अवॉर्ड अपने नाम किये. आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिये सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीतने के साथ-साथ कोहली टेस्ट और वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर भी बने थे.

“विराट” रन मशीन

18 अंक से खास लगाव रखने वाले कोहली ने साल 2018 अक्टूबर में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले ODI बैट्समैन बने थे. वनडे मैचों में विराट ने 205 पारियों में दस हजारी बनने का समय लगाया था. जबकि सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. एक कैलेंडर ईयर में सबसे तेज 10000 रन ठोकने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है. कोहली ने हाशिम अमला को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की थी.

  • 86 टेस्ट मैचों में 7240, 248 वनडे में 11867 और 82 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कोहली ने बनाए हैं 2794 रन.
  • सभी फॉर्मेट में विराट का बल्लेबाजी औसत 50+ है.
  • वनडे में सबसे तेज 8000, 9000, 10000 और 11000 रन बनाने वाले कोहली एकमात्र बैट्समैन हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शतकवीर “विराट”

दो देशों (श्रीलंका और वेस्टइंडीज) के खिलाफ लगातार तीन सेंचुरी जड़ने वाले विराट कोहली पहले खिलाड़ी बने थे. कोहली पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसने लगातार चार टेस्ट सीरीज में 4 डबल सेंचुरी जड़ी है. इससे पहले सर डॉन ब्रेडमैन और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज तीन टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया था.

  • टेस्ट मैचों में 27 और वनडे में 43 शतक जुड़े हैं कोहली.
  • टेस्ट में 22, वनडे में 58 और T20 में 24 अर्द्धशतक भी हैं कोहली के नाम.
  • रनों का पीछा करते हुये सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों में कोहली (102 पारी) 21 शतकों के साथ टॉप पर हैं. इससे पहले 17 सेंचुरी (232 पारी) के साथ यह रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

“विराट” कप्

कोहली न केवल एक सक्सेफुल बैट्समैन हैं, बल्कि एक सफल कप्तान भी हैं. बात अगर भारतीय कप्तानी की करें तो इस लिस्ट में कोहली “विराट” हैं. लगभग 75.89% के सक्सेस रेट के साथ कोहली इस मामले में धोनी (MSD) से भी आगे हैं.

कोहली ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ते हुये एक साल में बतौर कप्तान ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान भी बनाया है. पोंटिंग ने 2007 में 1424 बनाये थे, जबकि 2017 में कोहली 1460 स्कोर बनाकर उनसे आगे हो गये हैं. एक कैलेंडर वर्ष में छह ODI शतक लगाने वाले कोहली पहले कप्तान हैं. 2017 और 2018 में बतौर कप्तान कोहली ने 6 शतक जड़े थे. वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के बाद विराट कोहली सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी मारने वाले टेस्ट कैप्टन हैं. टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुये ब्रायन लारा ने छह बार तो विराट कोहली ने पांच बार दोहरा शतक जड़ा है.

IPL के “विराट” बैट्समैन

इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में विराट कोहली टॉप पर हैं. 191 मैचों में कोहली ने 5872 रन बनाए हैं. इनमें से पांच शतकीय पारी शामिल हैं. 2016 का आईपीएल विराट के लिये काफी अहम रहा. इस सीजन में कोहली ने 4 सेंचुरी लगाए थे यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया और ब्रैंड वैल्यू में भी “विराट”

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने विराट कोहली को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. यह पहला मौका रहा, जब किसी केंद्रीय सैन्य संगठन ने ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. वहीं 2.6 करोड़ डॉलर (लगभग 1.9 अरब रुपये) की कुल कमाई के साथ दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की फोर्ब्स की 2020 लिस्ट में कोहली एकमात्र इंडियन चेहरे हैं.

इसके अलावा विराट इंस्टाग्राम पर 7 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं. कोहली लॉकडाउन के दौरान स्पॉन्सर्ड इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट्स की लिस्ट में इकलौते क्रिकेटर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×