ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asia Cup 2023 Tickets: IND बनाम PAK मैच का टिकट इस लिंक से करें बुक, चेक करें डिटेल

Asia Cup 2023 Tickets Booking: श्रीलंका में होने वाले दूसरे दौर के मुकाबलों के टिकटों की बिक्री शाम सात बजे से शुरू होगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Asia Cup 2023, India Vs Pakistan Match Tickets Booking: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. इस बार एशिया कप का आयोजन हाईब्रीड मॉडल के तहत हो रहा है. लिहाजा इसके 9 मैच श्रीलंका में और 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. श्रीलंका में खेले जाने वाले मैचों की टिकट बिक्री आज गुरुवार से शुरू हो गई हैं. दोनों ही टीमें पल्लेकेले स्टेडियम श्रीलंका में ग्रुप ए का मुकाबला खेलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asia Cup 2023: यहां से बुक करें टिकट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मीडिया रिलीज के मुताबिक श्रीलंका में होने वाले पहले दौर के मुकाबलों के टिकट्स की बिक्री 17 अगस्त 2023 को दोपहर 12.30 बजे से शुरू हो जाएगी. वहीं, श्रीलंका में होने वाले दूसरे दौर के मुकाबलों के टिकटों की बिक्री शाम सात बजे से शुरू होगी.

फैंस pcb.bookme.pk पर जाकर टिकट्स बुक कर सकते हैं. पीसीबी के मुताबिक एक आईडी या पासपोर्ट से केवल चार टिकट्स ही बुक कर सकते हैं. भारत और पाक के बीच पहला महामुकाबला दो सितंबर 2023 को पल्लेकेले स्टेडियम श्रीलंका में होगा.

Asia Cup 2023: ग्रुप ए में भारत और पाक

एशिया कप 2023 में कुल छह टीमों को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल है. वहीं, दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है. हर ग्रुप से दो टीमें सुपर चार के लिए क्वालिफाई करेगी.

सुपर चार में से दो टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. टूर्नामेंट का पहला मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. यदि भारत और पाक सुपर चार के लिए क्वालिफाई करते हैं तो दूसरे मैच 10 सितंबर 2023 को आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में होगा.

17 सितंबर 2023 को फाइनल मैच कोलंबो में खेला जाएगा. पाकिस्तान में मैच मुल्तान, लाहौर में खेले जाएंगे. वहीं, श्रीलंका में पल्लेकेले और कोलंबो में मैच खेला जाएंगे. अभी तक नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×