हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेतन शर्मा की पुरुष चयन समिति में वापसी- क्रिकेट फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शंस

भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चेतन शर्मा को दिसंबर 2020 में मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया था.

Published
चेतन शर्मा की पुरुष चयन समिति में वापसी- क्रिकेट फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शंस
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार, 07 जनवरी को चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को वरिष्ठ पुरुष चयन समिति (Selection committee for Indian senior men's) के अध्यक्ष के रूप में बरकरार रखा है. जबकि मध्य क्षेत्र से पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास, पूर्वी क्षेत्र से पूर्व सीमर सुब्रतो बनर्जी, पश्चिम क्षेत्र से सलिल अंकोला को नामित किया गया है. जोन और दक्षिण क्षेत्र से श्रीधरन शरथ अन्य सदस्यों के रूप में शामिल हैं.

चेतन शर्मा की टीम में वापसी की खबर आते ही ट्विटर पर क्रिकेट फैंस ने एक से एक बढ़कर मीम्स शेयर किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति के सदस्यों के चयन के लिए एक व्यापक प्रक्रिया अपनाई है. बोर्ड ने 18 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पांच पदों के विज्ञापन के बाद लगभग 600 आवेदन प्राप्त किए थे. ”

बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए थे और इसकी रिलीज में विचार के लिए मानदंड सूचीबद्ध किए थे.

18 नवंबर को बीसीसीआई ने भारत के हालिया टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाली अखिल भारतीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था. भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शर्मा को दिसंबर 2020 में मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया था.

एक प्रेस रिलीज में क्रिकेट सलाहकार समिति ने पांच सदस्यीय पैनल को अंतिम रूप देने से पहले 11 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया था.

भारतीय टीम के पिछले साल टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहने के बाद बोर्ड ने पहले चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति को भंग कर दिया था. चेतन के कार्यकाल में भारत एशिया कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में भी असफल रहा. 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में भी टीम बाहर हो गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×