ADVERTISEMENTREMOVE AD

IndVsAus:भारत ने 443 रन पर पारी घोषित की,ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8/0

बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतकीय पारी के साथ चमके चेतेश्वर पुजारा, बनाए ये रिकॉर्ड.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत ने मेलबर्न टेस्ट में 443 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. दूसरे दिन का खेल खत्म तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 8 रन बनाए हैं. कप्तान विराट कोहली की रणनीति साफ है ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन के लिए मजबूर करके दबाव बनाया जाए.

चेतेश्वर पुजारा की सेंचुरी और मयंक अग्रवाल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के अर्द्धशतक के दम पर भारत ने 7 विकेट पर 443 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के संघर्ष को देखते हुए लग रहा है कि मेलबर्न पिच रनों से भरी है.

टीम इंडिया ने 3 तेज गेंदबाज खिलाए हैं जबकि विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर सिर्फ रवींद्र जडेजा हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली का नया रिकॉर्ड

कप्तान विराट कोहली ने अपने 82 रन की पारी के साथ विदेशी मैदानों पर साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड बना लिया है.

पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के नाम साल 2002 में विदेशी टेस्ट में सबसे ज्यादा 1137 रन बनाने का रिकॉर्ड था, जिसे कोहली ने 2018 में 1138 रन बनाकर तोड़ दिया है.

पुजारा की शानदार पारी

चेतेश्वर पुजारा ने एकबार फिर टेस्ट स्तर पर अपने बल्ले का दबदबा साबित किया. वो बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इनसे पहले सिर्फ 4 बल्लेबाज ही बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक बना चुके हैं.

साल 1999 में सचिन तेंदुलकर ने 116 रन, 2003 में वीरेंद्र सहवाग ने 195 रन, 2014 में विराट कोहली ने 169 और अजिंक्य रहाणे ने 147 रन की पारी खेली थी और अब चेतेश्वर पुजारा ने 106 रन की पारी खेली.

गांगुली को पीछे छोड़ा और लक्ष्मण से बराबरी

पुजारा ने 106 रन बनाने के रास्ते में गांगुली का टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने अपना 17वां शतक बनाया. गांगुली के 16 टेस्ट शतक हैं.

इसके साथ ही उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी कर ली है. लक्ष्मण के भी टेस्ट में 17 शतक हैं.

0

टेस्ट क्रिकेट के बादशाह

चेतेश्वर पुजारा भारत के सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी हैं. सबसे जल्दी 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी सुनील गावस्कर (95 पारियां) के नाम है. चेतेश्वर पुजारा ने ये रिकॉर्ड 108 पारियों बनाया है.

चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट मैच में 50.32 का एवरेज है और अभी तक उन्होंने 3 दोहरे शतक, 17 शतक और 20 अर्द्धशतक की मदद से 5,233 रन बनाए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×