ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2020 Auction : कोलकाता में CAA प्रदर्शन के कारण असमंजस

कोलकाता में 19 दिसंबर को IPL के 13वें सीजन के लिए नीलामी होनी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के कारण पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है और इनमें से एक सबसे प्रभावी इलाका पश्चिम बंगाल है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की नीलामी में सिर्फ 72 घंटे बचे हैं. कोलकाता में 19 दिसंबर को ये नीलामी होनी है, ऐसे में बीसीसीआई समेत सभी 8 फ्रेंचाइजी शहर पर नजरें रखे हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि यह बहुत जाहिर सी बात है कि हर कोई स्थिति को जानना चाहता है क्योंकि वहां राज्य में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

अधिकारी ने कहा,

“ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन हां, वहां जो हो रहा है इस पर नजर रखी जा रही है. नीलामी गुरुवार को होनी है और आज वहां रैली निकाली गई, हमें लगातार स्थिति पर नजर रखनी होगी.”

विरोध के चलते शहर के माल्दा, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, उत्तरी 24 परगना और दक्षिण 24 परगना के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 20 दिसंबर को अपनी पार्टी के सीनियर नेताओं की बैठक बुलाई है ताकि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर रणनीति बनाई जाए.

एक अन्य फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बताया है कि नीलामी में आने वाले अधिकतर सदस्य मंगलवार को कोलकाता पहुंच रहे हैं और 20 दिसंबर को वहां से वापसी करेंगे. इसलिए इस स्थिति में हालात पर नजर रखने की जरूरत है.

अधिकारी ने कहा,

“अधिकतर मालिक 18 दिसंबर को वहां पहुंच रहे हैं और 19 दिसंबर को वापसी कर रहे हैं, जबकि बाकी के सदस्य एक दिन बाद लौट रहे हैं और कल शहर में पहुंचेंगे. ऐसे में हालात पर नजर रखी जा रही है.”

अन्य फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई की तरफ से सुरक्षा पुख्ता करने को कोई अपील नहीं की गई है ऐसे में देखो और इंतजार करो की नीति अपनाई जा रही है.

अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "हम लगातार नजर बनाए रखे हुए हैं, लेकिन हमने अभी तक नीलामी स्थल की सुरक्षा को पुख्ता करने की अपील नहीं की है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×