ADVERTISEMENTREMOVE AD

BCCI से हमारा संबंध खत्म, लेकिन क्रिकेट पर रहेगी नजरः विनोद राय

विनोद राय की अध्यक्षता में CoA ने करीब 3 साल तक BCCI का प्रशासन संभाला

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को आधिकारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष चुन लिया गया है. इसके साथ ही बोर्ड में करीब 3 साल से चल रहा प्रशासकों की समिति (सीओए) का कार्यकाल भी खत्म हो गया. बोर्ड की जनरल बॉडी की बैठक (जीबीएम) के बाद सीओए के अध्यक्ष रहे विनोद राय ने कहा कि उनका बीसीसीआई से संबंध पूरी तरह खत्म हो गया है, लेकिन वो भारतीय क्रिकेट पर अपनी नजर रखेंगे.

बुधवार 23 अक्टूबर को मुंबई में बीसीसीआई के मुख्यालय में हुई बोर्ड की जीबीएम में गांगुली को औपचारिक तौर पर चुना गया. बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी एन गोपालस्वामी ने गांगुली को निर्वाचन सर्टिफिकेट सौंपा.

इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बीसीसीआई का काम-काम देखने के लिए बनाई गई सीओए की आखिरी बैठक थी. आधिकारिक तौर पर गांगुली के निर्वाचन के बाद सीओए के प्रमुख रहे विनोद राय ने कहा कि गांगुली से बेहतर इस काम के लिए कोई नहीं हो सकता.

“उन्होंने आज से कमान संभाली है. मेरा मानना है और सीओए की तरफ से भी मैं ये कहना चाहता हूं कि देश में क्रिकेट चलाने के लिए गांगुली से बेहतर और अनुभवी कोई नहीं है.”     
विनोद राय, पूर्व सीओए प्रमुख

पिछले करीब 33 महीनों से देश में क्रिकेट का सारा प्रशासन देख रहे सीओए अब बीसीसीआई से नहीं जुड़ा रहेगा. बोर्ड में नए पदाधिकारियों के चयन के साथ ही उनका कार्यकाल पूरा हो गया है.

हालांकि विनोद राय ने कहा कि वो देश में क्रिकेट पर अपनी नजर बनाए रखेंगे.

“हमें किसी तरह की कोई परेशानी नहींहुई. हमने सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन किया. हम भारतीय क्रिकेट पर पूरी तरह नजर रखेंगे, लेकिन BCCI से अब हमारा कोई संबंध नहीं रहेगा. हमने ”
विनोद राय, पूर्व सीओए प्रमुख
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विनोद राय ने साथ ही कहा कि उनका मुख्य काम बीसीसीआई के चुनाव कराना था, जो पूरा हो गया है और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक ही चुनाव कराए.

“हमारा काम संविधान लागू करवाना था. हमने संविधान केमुताबिक ही BCCI के चुनाव करवाए. हमने सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन किया.”
विनोद राय, पूर्व सीओए प्रमुख

वहीं सीओए की सदस्य रही पूर्व क्रिकेटर डायना इडुलजी ने कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और बोर्ड की एपेक्स काउंसिल में महिला क्रिकेटर के होने से फायदा मिलेगा.

“हमारा मुख्य लक्ष्य चुनाव कराना थाऔर पदाधिकारियों के हवाले करना था. एक महिला क्रिकेटर एपेक्स काउंसिल में होगी, जो बहुत अहम है. वक्त के साथ महिला IPL भी आगे बढ़ेगा.”
डायना इडुलजी, पूर्व CoA सदस्य

सौरव गांगुली के साथ ही नई टीम का भी चुनाव हुआ है. गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बोर्ड के सचिव होंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई अरुण धूमल को बोर्ड का कोषाध्यक्ष चुना गया है. वहीं जयेश जॉर्ज संयुक्त सचिव (ज्वाइंट सेक्रेटरी) नियुक्त किए गए हैं.

गांगुली का कार्यकाल करीब 10 महीने का रहेगा. बीसीसीआई के नए संविंधान के कारण उन्हें जुलाई 2020 में अपना पद छोड़ना पड़ेगा. इसके बाद वो 3 साल तक ‘कूलिंग ऑफ’ के दौर से गुजरेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×