ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के कोच ने की कप्तान सरफराज अहमद को हटाने की सिफारिश 

सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान वर्ल्ड कप की लीग स्टेज से ही बाहर हो गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने सरफराज अहमद को कप्तानी से बर्खास्त करने का सुझाव दिया है. दी न्यूज डॉट कॉम डॉट पीके की रिपोर्ट के अनुसार, आर्थर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कहा है कि सरफराज की जगह तेज गेंदबाज शादाब खान को वनडे और टी-20 टीम, जबकि बाबर आजम को टेस्ट टीम की कप्तानी सौपीं जानी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्थर ने दो अगस्त को हुई पीसीबी क्रिकेट कमेटी की बैठक में अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने की मांग की थी. इसके अलावा उन्होंने उनके सहायक कोच के रूप में पाकिस्तानी क्रिकेटर को भी नियुक्त करने का सुझाव दिया है.

कोच की इस मांग पर पीसीबी अब सीनियर क्रिकेटरों की सलाह ले रहा है. कई सीनियर क्रिकेट आर्थर के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं और उनका मानना है कि मुश्किल समय में कोच टीम को बाहर निकालने में विफल रहे हैं.

पीसीबी के एक अधिकारी के अनुसार, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को आर्थर की जगह नए कोच बनाने के भी सुझाव मिल रहे हैं. पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि पाकिस्तान को एक ऐसा कोच नियुक्त करना चाहिए जो तीनों प्रारूपों में खेल चुका हो.

पाकिस्तान के विश्व कप से बाहर होने के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने कप्तान बदलने की बात की थी.

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि हारिस सोहैल को वनडे और टी-20 का जबकि बाबर आजम को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त करना चाहिए.

इससे पहले, सरफराज, मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक और कोच आर्थर टीम के पिछले चार साल के प्रदर्शन का लेखा जोखा लेकर पीसीबी की क्रिकेट कमेटी के सामने पेश हुए थे.

0

वर्ल्ड कप के दौरान सरफराज की कप्तानी और मैदान पर मैच के दौरान उनके रवैये पर सवाल उठे थे. भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले में सरफारज मैदान पर जम्हाई लेते देखे गए, जिसके बाद फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी आलोचना की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×