ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियोः 71 साल बाद दिखा सर डॉन ब्रैडमैन की बैटिंग का कलर फुटेज

सर डॉन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे शानदार औसत का रिकॉर्ड है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सर्वकालिक महान बल्लेबाज माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमेन की 71 साल पुरानी एक फुटेज को नेशनल फिल्म एंड साउंड आर्काइव ऑफ ऑस्ट्रेलिया (एएफएसए) ने जारी किया है. खास बात ये है कि ये एक कलर फुटेज है, जिसे एनएफएसए ने अपनी वेबसाइट पर जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फुटेज में ब्रैडमैन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर एफ किप्पैक्स और डब्ल्यूए ओल्डफील्ड के बीच 26 फरवरी 1949 को खेले गए प्रदर्शनी मैच में बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं.

एएफएसए ने कहा कि 16 एमएम की इस फुटेज को जॉर्ज हॉब्स द्वारा शूट किया गया माना जा रहा है, जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एसीबी सूचना विभाग के लिए कैमरापर्सन के तौर पर काम किया था और बाद में एबीसी टीवी पर रहे थे.

66 सेंकेड के वीडियो में आवाज नहीं है लेकिन एससीजी पर करीब 41,000 दर्शकों को देखा जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रहे ब्रैडमैन के नाम आज भी क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनसे आगे निकल पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. सिर्फ 52 टेस्ट में ही ब्रैडमैन ने 12 दोहरे शतक जड़े थे, जो अभी भी सबसे ज्यादा है. वहीं 99.94 के टेस्ट औसत के उनके रिकॉर्ड के आस-पास भी कोई बल्लेबाज नहीं है.

(इनपुटः IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×