ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर किसी खिलाड़ी को लगी चोट, तो नए नियम से टीमों को मिलेगी मदद

सिर में चोट लगने पर टीम को खिलाड़ी को सब्स्टीट्यूट करने का मौका मिलेगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक अगस्त से शुरू हो रही एशेज सीरीज में एक नए नियम देखने को मिल सकता है. ये खास नियम खिलाड़ियों की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. यह नियम सिर में चोट लगने पर उस खिलाड़ी के स्थान पर सबस्टीट्यूट खिलाड़ी को मंजूरी देने का है.

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक बैठक में इस नियम को लाए जाने पर चर्चा चल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उम्मीद है कि इस नियम को मंजूरी मिल जाएगी और इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा ताकि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेले जाने वाले सभी मैचों में इस नियम का इस्तेमाल किया जा सके और खिलाड़ी को सुरक्षा मिल सके.

इस नियम को लाने की बात आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज के सिर पर गेंद लगने से हुई मौत के बाद से चल रही थी. ह्यूज को 2014 में लिस्ट-ए मैच में बाउंसर लग गई थी, जिससे वो पिच पर ही गिर पड़े. कुछ दिनों बाद उनका निधन हो गया था. इस घटना के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने घरेलू सर्किट में पुरुष और महिला टूर्नामेंट्स में इस नियम को लागू किया था.

यह नियम हालांकि आस्ट्रेलिया के शेफील्ड शील्ड में लागू नहीं हुआ था. अक्टूबर-2017 में आईसीसी ने घरेलू क्रिकेट में इस नियम को लेकर दो दिन की ट्रायल की थी.

सीए के बाद हालिया दौर में इस नियम को लाने के लिए कई आवाजें उठी थीं. सीए ने नियम बनाया था कि अगर डॉक्टर ने कहा है तो खिलाड़ी मैदान छोड़ सकता है या अगर खिलाड़ी आघात की स्थिति में है तो भी वह मैदान से जा सकता है.

0

हाल ही में खत्म हुए विश्व कप में भी आघात के लक्षण को लेकर जानकारी बढ़ाने के काफी प्रयास किए गए थे. हर टीम ने अपना एक मेडिकल प्रतिनिधि नामांकित किया था और मैच के दिन एक स्वतंत्र डॉक्टर भी समर्थन के लिए नियुक्त किया गया था.

(IANS इनपुट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×