ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL के भविष्य पर बोले सौरव गांगुली- ‘इस बार भूल जाइए’

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IPL को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस का प्रकोप भारत समेत दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी नुकसानदायक साबित हो रहा है. लॉकडाउन के आगे भी जारी रहने की संभावनाओं की वजह से IPL-13 के आयोजन पर तलवार लटकी हुई है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IPL को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. सौरव गांगुली ने कहा है कि मौजूदा हालात में आईपीएल के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता, और इसलिए इस बार इसे भूल जाना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने से बात करते हुए कहा-

“जब पूरी दुनिया में सब कुछ बंद है तो खिलाड़ी कैसे आएंगे और अगर खिलाड़ी नहीं आते हैं तो फिर टूर्नामेंट का आयोजन कैसे कराना संभव हो पाएगा. आपको खिलाड़ी कहां से मिलेंगे, खिलाड़ी यात्रा कहां से करेंगे. यह तो बेहद साधारण कॉमन सेंस की बात है, पूरी दुनिया में किसी भी तरह से खेल के पक्ष में इस वक्त कुछ भी नहीं है, आईपीएल तो भूल ही जाइए.” 
- सौरव गांगुली, अध्यक्ष, BCCI

'IPL न होने से BCCI और सभी फ्रेंचाइजी टीमों को भारी नुकसान'

सौरव गांगुली ने आगे कहा, "अभी जो हालात हैं उनमें IPL का आयोजन होना मुश्किल है. हम हालात पर नजर रख रहे हैं. इस समय हम कुछ भी नहीं कह सकते. एयरपोर्ट बंद हैं, लोग घरों में फंसे हैं, दफ्तर बंद हैं, कोई भी कहीं नहीं जा सकता और ऐसा लग रहा कि मई के मध्य तक ऐसा ही चलता रहेगा."

सौरव गांगुली ने कहा, "सोमवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. गांगुली ने कहा, दुनिया भर में जब जीवन में ठहराव आया हुआ हो, तो खेल के लिए क्या भविष्य होगा. मई में भी आईपीएल का आयोजन शायद नहीं होगा. आईपीएल नहीं होने से बीसीसीआई और सभी फ्रेंचाइजी टीमों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×