ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज टेस्ट पर कोविड (Ashes Covid 19) का खतरा गहराता जा रहा है. एक के बाद सीरीज से जुड़े लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. पहले इंग्लैंड को कोच फिर मैच रेफरी, इसके बाद सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य की पत्नि और अब खिलाड़ी ट्रेविस हेड कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं.
इससे पहले पैट कमिंस भी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक एशेज से जुड़े कुल 9 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 7 इंग्लैंड के खेमे से हैं.
ट्रैविस हेड पॉजिटिव
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वो अब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरु होने वाला चौथा एशेज टेस्ट नहीं खेलेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि हेड एसिम्प्टोमैटिक है और मेलबर्न में रहेंगे, जहां उन्हें सात दिनों तक आइसोलेट रहना होगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा कि
"दुर्भाग्य से, ट्रैविस हेड कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. हमें उम्मीद है कि वो होबार्ट में पांचवें वोडाफोन पुरुष एशेज टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे."
ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाकी सदस्य, उनके परिवार और सहयोगी स्टाफ का भी शुक्रवार सुबह RTPCR 'टेस्ट किया गया. सीए ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लैंड दोनों टीमें सिडनी में होने वाले अगले टेस्ट मैच के लिए अलग-अलग यात्रा करेंगी.
मिशेल मार्श, निक मैडिनसन और जोश इंगलिस कवर के रूप में शामिल
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में एशेज को बरकरार रखा और वर्तमान में पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से आगे है. इस बीच, हेड, जो मौजूदा एशेज श्रृंखला में 62 के औसत से 248 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप रन-स्कोरर हैं, को उस्मान ख्वाजा से टक्कर मिल सकती है. हालांकि, चयनकर्ताओं ने मिशेल मार्श, निक मैडिनसन और जोश इंगलिस को "एहतियात को अतिरिक्त कवर के रूप में टीम में शामिल किया है."
तय समय पर होगा चौथा टेस्ट
दोनों टीमों के बीच सिडनी में होने वाले चौथे टेस्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या ये मैच पोस्टपोन या रद्द हो सकता है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ऐसा कुछ करने के मूड में नहीं दिख रहा. दोनों टीमों के सिडनी पहुंचने की घोषणा हो चुकी है और अभी तक के हालातों के अनुसार ये सीरीज पूरी होती नजर आ रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)