2019 वन-डे विश्वकप में भारत (India) के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने फिटनेस की वजह से अपने इंटरनेशनल करिअर के ग्राफ में बड़े तौर पर बदलाव देखा है.
हार्दिक इस साल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए और टी-20 विश्वकप से भारत के बाहर होने के बाद उनकी काफी आलोचना की गई.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा कि मैंने हार्दिक के फिटनेस को लेकर पहले ही भविष्यवाणी की थी और चेतावनी भी दी थी.
मैंने दुबई में बुमराह और हार्दिक पांड्या को बताया था कि वे पक्षियों की तरह दुबले थे और उनकी पीठ में मांसपेशियां नहीं थीं. अब भी, मेरे कंधों के पीछे अच्छी और मजबूत मांसपेशियां हैं.शोएब अख्तर, क्रिकेटर, पाकिस्तान
'मैंने हार्दिक की पीठ को छूकर देखा'
शोएब अख्तर ने आगे बताया कि मैंने हार्दिक की पीठ को छूकर देखा, मांसपेशियां तो थीं लेकिन बहुत कम थीं. इसलिए मैंने उन्हें चेतावनी दी कि वह चोटिल हो जाएंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि वह बहुत दिनों से क्रिकेट खेल रहे हैं.
शोएब अख्तर ने बताया कि मुझसे बात होने के ठीक डेढ़ घंटे बाद हार्दिक घायल हो गए.
2018 में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप ग्रुप गेम के दौरान मैच में गेंदबाजी करते समय हार्दिक को कुछ खिंचाव महसूस हुआ था. इसके बाद से ही पीठ की वजह से उनका करिअर काफी प्रभावित हुआ है.
शोएब अख्तर ने यह भी कहा कि मैंने हार्दिक को अपने मसल्स बढ़ाने की सलाह दी थी.
बता दें कि हार्दिक पाण्डेय को इस साल भारत की टी-20 विश्व कप टीम में शामिल करने पर प्रशंसकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान कई लोगों ने उनकी फिटनेस को लेकर भी बातें कही थीं.
फिटनेस प्रॉब्लम की वजह से हार्दिक पांड्या क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में भारतीय टीम से बाहर हो गए थे. पहले उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान टीम में नहीं शामिल किया गया और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी हार्दिक को टीम में नहीं शामिल किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)