वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराकर अपने सफर की अच्छी शुरुआत की. लंदन के ओवल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर मेजबान इंग्लैंड को पहले बैटिंग के लिए बुलाया था. इंग्लैंड ने 50 ओवर में 311 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 207 रन पर ऑल आउट हो गई.
इस बार वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है, यानी हर टीम को बाकी टीमों के साथ एक-एक मैच खेलना होगा. इस तरह हर टीम कम से कम 9 मैच खेलेगी.
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए हैं, इसलिए दोनों पर वर्ल्ड कप जीत का दबाव तो होगा.
कब, कहां और कैसे देखें इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका Live?
- कब होगा मैच: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मैच 30 मई 2019 को होगा
- कितने बजे मैच शुरू होगा: टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा. पहली इनिंग 3 बजे से शुरू होगी.
- कहां देखें: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका समेत आईसीसी वर्ल्ड कप के सारे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं.
- ऑनलाइन कहां देखें: वर्ल्ड कप के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar.com पर भी देख सकते हैं.
ENG vs SA Live Cricket Score Updates in Hindi
- दक्षिण अफ्रीका के लिए डि कॉक ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए आर्चर ने 3 और स्टोक्स ने 2 विकेट लिए.
- दक्षिण अफ्रीका की पारी 207 पर ढ़ेर, इंग्लैंड ने 104 रन से जीता मैच.
- दक्षिण अफ्रीका ने 13 ओवर के बाद बनाए 66 रन, मार्करम और डु प्लेसी आउट
- दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 66 रन देकर 3 विकेट लिए.
- इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 311 रन बनाए. स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए.
- 49वें ओवर में इंग्लैंड ने 300 रन पूरे किए. बेन स्टोक्स भी 89 रन बनाकर आउट हो गए.
- मॉर्गन 57 रन बनाकर आउट हुए. अभी क्रीज पर स्टोक्स और जॉस बटलर खेल रहे हैं.
- इंग्लैंड के लिए कप्तान ऑयन मॉर्गन और बेन स्टोक्स ने भी अर्धशतक लगाए.
- जो रूट ने भी फिफ्टी लगाई. अर्धशतक पूरा करने के बाद दोनों आउट
- इंग्लैंड ने 17 ओवर में 100 रन पूरे किए. जेसन रॉय ने अर्धशतक लगाया
ये हैं ENG और SA की टीमें
इंग्लैंडः इयॉन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जॉस बटलर, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स.
दक्षिण अफ्रीकाः फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडिन मार्करम, हाशिम अमला, वैन डेर डुसैन, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर, जेपी डुमिनी, एंडिल फेहुलक्वायो, ड्वेन प्रीटोरियस.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)