आईसीसी विश्व कप-2019 के 39वें मैच में सोमवार को निकोलस पूरन के 118 के शानदार शतकीय पारी के बावजूद वेस्टइंडीज को डरहम के चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले गए मैच में श्रीलंका के हाथों 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 338 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. जवाब में विंडीज टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 315 रन ही बना पाई.
1996 की चैंपियन श्रीलंका की इस विश्व कप में आठ मैचों में यह तीसरी जीत है. अब 8 पॉइंट के साथ बांग्लादेश को पीछे कर श्रीलंका छठे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज को आठ मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि दोनों टीमें सेमीफाइनल की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है.
श्रीलंका से मिले 339 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत से ही नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली और उसने145 के स्कोर तक अपने पांच बल्लेबाजों का विकेट खो दिया. इन पांच बल्लेबाजों में क्रिस गेल (35), सुनील एम्ब्रिस (5), शाई होप (5), शिमरोन हेटमेयर (29) और कप्तान जेसन होल्डर (26) के विकेट शामिल हैं.
निकोलस पूरन ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और अपने करियर का पहला शतक पूरा किया. उन्होंने होल्डर के साथ पांचवें विकेट के लिए 61, कार्लोस ब्रैथवेट (8) के साथ छठे विकेट के लिए 54 और फेबिएन एलेन (51) के साथ सातवें विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को मैच में बनाए रखा.
विंडीज की टीम को अंतिम 18 गेंदों पर जीत के लिए 31 रन बनाने थे कि तभी दिसंबर 2017 के बाद से पहली बार गेंदबाजी करने आए एंजेलो मैथ्यूज ने पूरन को विकेटकीपर कुशल परेरा के हाथों कैच कराकर मैच को श्रीलंका की ओर मोड़ दिया.
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने पूरे 50 ओवर खेलने के बाद छह विकेट पर 338 रनों का स्कोर बनाया. श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली. उन्होंने 103 गेंदों की पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए.
श्रीलंका को कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा ने अच्छी शुुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े. हालांकि इसके बाद टीम को लगातार 2 झटके लगे और 104 रन तक दोनों ओपनर्स आउट हो गए.
इसके बाद आए अविष्का फर्नांडो ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर 85 रन जोड़े. इस दौरान फर्नांडो ने अपना अर्धशतक पूरा किया. मेंडिस शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए और 39 रन बनाकर फैबिएन एलन का शिकार बने. एलन ने वर्ल्ड कप के सबसे बेहतरीन कैच में से एक लिया. फर्नांडो ने अपने करियर का पहला शतक लगाया और श्रीलंका को 300 के पार पहुंचाया.
आखिरी ओवरों में लाहिरू थिरिमन्ने ने तेजी से नाबाद 45 रन बनाए और श्रीलंका को 338 के स्कोर तक पहुंचाया.
वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने दो और फेबिएन एलेन, शेल्डन गेब्रियल तथा ओशाने थोमस ने एक-एक विकेट लिया.
वर्ल्ड कप 2019 में श्रीलंका की ओर से ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इतना ही नहीं, इस बार के टूर्नामेंट में ये श्रीलंका की ओर से पहला शतक भी है.
(IANS इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)