ADVERTISEMENTREMOVE AD

PAKvsSA: टीम में वापस आए हारिस ने पाकिस्तान को पहुंचाया 300 के पार

हारिस सोहेल को इस मैच में शोएब मलिक की जगह टीम में शामिल किया गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हारिस सोहेल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने रविवार को लंदन के ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में वर्ल्ड कप के अपने छठें मैच में साउथ अफ्रीका के सामने 309 रनों का लक्ष्य रखा है.

पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 308 रन बनाए. सोहेल ने पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 89 रन बनाए, जबकि बाबर आजम ने 69 रनों का अहम योगदान दिया.

साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. इमरान ताहिर को दो जबकि आंदिले फेहुलक्वायो और एडिन मार्कराम को एक-एक विकेट हासिल हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम-उल-हक ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े. जमान को 44 के निजी स्कोर पर आउट करके ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका को ब्रेकथ्रू दिलाया. जमान ने 50 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया.

हारिस सोहेल को इस मैच में शोएब मलिक की जगह टीम में शामिल किया गया
बाबर आजम ने अच्छी फॉर्म बरकरार रखी और फिर से एक अर्धशतक लगाया.
(फोटोः AP)

जमान के जाने के बाद इमाम-उल-हक (44) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके. उन्हें भी ताहिर ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद, आजम ने अनुभवी मोहम्मद हफीज के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों की बीच 45 रनों की साझेदारी हुई. 143 के कुल योग पर मार्करम ने हफीज (20) को LBW आउट किया.

हालांकि, आजम ने पाकिस्तान की पारी को बिखरने नहीं दिया और सोहेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 81 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 224 तक ले गए. आजम 69 रन बनाकर फेलुक्वायो की गेंद पर आउट हो गए. दूसरी तरफ सोहेल टिके रहे और उन्होंने इमाद वसीम के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए.
हारिस सोहेल को इस मैच में शोएब मलिक की जगह टीम में शामिल किया गया
हारिस का इस वर्ल्ड कप में ये सिर्फ दूसरा मैच है
(फोटोः AP)
0

वसीम 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे, उन्हें एनगिडी ने अपना शिकार बनाया. सोहेल ने अपनी टीम को 300 के पार पहुंचाया और आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने के चक्कर में वो भी पैवेलियन लौट गए, उन्हें एनगिडी ने आउट किया. उन्होंने 59 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े.

पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अभी तक 3 मैच हार चुका है और उसे सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अपने सभी मैच जीतने हैं. वहीं साउथ अफ्रीका 4 मैच हारकर लगभग बाहर ही हो गया है. इस मैच की हार के साथ टूर्नामेंट से टीम का बाहर हो जाएगी.

(IANS इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×