ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय टीम में शामिल होंगे मयंक अग्रवाल, आईसीसी ने दी इजाजत

मयंक अग्रवाल ने पिछले साल इंग्लैंड में कुछ वनडे मैच खेले थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम के साथ वर्ल्ड कप के बाकी बचे मैचों के लिए जुड़ने की इजाजत दे दी है. मयंक चोटिल विजय शंकर की जगह टीम इंडिया में शामिल होंगे.

सोमवार को ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया था कि ऑलराउंडर विजय शंकर पंजे की चोट के कारण वर्ल्ड कप के आने वाले मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इसके बाद ही बीसीसीआई ने आईसीसी से मयंक अग्रवाल को बतौर रिप्लेसमेंट शामिल करने की गुजारिश की थी

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस वर्ल्ड कप में ये दूसरा मौका है, जब भारतीय टीम को चोट के कारण दूसरे खिलाड़ी को बुलाना पड़ा हो. शंकर से पहले शिखर धवन अंगूठे की चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे. धवन की जगह ऋषभ पंत को टीम इंडिया में मौका दिया गया, जिन्हें शंकर की चोट के बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था.

वर्ल्ड कप की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई की गुजारिश को आईसीसी की इवेंट टेक्नीकल कमेटी स्वीकार कर लिया है.

घरेलू क्रिकेट में मयंक अग्रवाल बड़ा नाम है और प्रथम श्रेणी क्रिकेट के साथ-साथ लिस्ट ‘ए’ (वनडे) क्रिकेट में भी मंयक का शानदार रिकॉर्ड है. अग्रवाल ने अपने करियर में अभी तक 75 लिस्ट ‘ए’ मैच में 3,605 रन बनाए हैं. इस दौरान मयंक का औसत 48.71 का रहा है और स्ट्राइक रेट भी 100.72 का रहा है. 

2018 में ए टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर गए मयंक ने वहां भी अच्छा प्रदर्शन किया. इस दौरान मयंक ने 4 वनडे मैचों में 71.75 की औसत से 287 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट और भी बेहतर रहा. उन्होंने 105.90 के रेट से ये रन बनाए.

मयंक अग्रवाल ने हाल में ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए अपने अतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के आखिरी दो मैचों की तीन पारियों में मयंक ने 2 अर्धशतक लगाए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×