ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत से हारने के बाद पर्सनल हमलों से परेशान पाकिस्तानी क्रिकेटर

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 2019 में तीसरी हार है और टीम सिर्फ 1 ही मैच जीत पाई है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ एक बार फिर हार के बाद फैंस के निशाने पर आए पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने अब अपने फैंस से अपील की है कि टीम को सपोर्ट करें और खिलाड़ियों के लिए बुरे शब्दों का इस्तेमाल न करें.

शोएब मलिक ने तो मीडिया पर गुस्से का इजहार किया है कि वो उनकी निजी जिंदगी पर बेवजह सवाल उठा रही है और इतने साल क्रिकेट खेलने के बाद भी सफाई देनी पड़ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत ने मैच को डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर 89 रनों से जीत लिया था और तब से ही सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस पाकिस्तानी टीम को जमकर सुना रहे हैं.

पाकिस्तान की मीडिया ने यह दावा किया है मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से पहले शोएब बाकी टीम के साथ पार्टी कर रहे थे और हुक्का पिया.

मलिक इस टूर्नामेंट में अभी तक बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर पाए हैं और भारत के खिलाफ उनके सलेक्शन पर भी सवाल उठे थे. इसके साथ ही खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी सवाल उठाया गया और यह भी कहा गया कि इतने महत्वपूर्ण मैच से पहले सभी खिलाड़ी पार्टी कैसे कर सकते हैं.

अब मलिक ने इस वीडियो पर सफाई दी है और कहा कि वीडियो 15 जून का नहीं है. मलिक ने ट्वीट कर सफाई दी.

“कब पाकिस्तानी मीडिया को हमारे कोर्ट द्वारा रोका जाएगा. मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 साल से भी ज्यादा वक्त से अपने देश की सेवा कर रहा हूं और यह दुखद है कि मुझे अब भी अपने व्यक्तिगत जीवन पर सफाई देनी पड़ रही है. वो वीडियो 13 जून का है, 15 जून का नहीं.”
शोएब मलिक, पाकिस्तानी क्रिकेटर

उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की कि उनकी पत्नी और भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को भी निशाना बनाया जा रहा है. मलिक ने कहा,

“सभी खिलाड़ियों की ओर से मैं मीडिया से और लोगों से अपील करुंगा कि हमारे परिवार का सम्मान करें और उन्हें बेवजह इस चर्चा में नहीं खींचा जाना चाहिए. यह करना अच्छा नहीं है.”

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हालांकि, इस मुद्दे पर पहले ही बयान देते हुए यह साफ कर दिया है कि किसी भी खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ हुए मैच से पहले कर्फ्यू का उल्लंघन नहीं किया.

0

वहीं, इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के इकलौते खिलाड़ी मोहम्मद आमिर हैं, जिन्होंने अभी तक प्रभावित किया है. आमिर 13 विकेट लेकर नंबर एक पर हैं. भारत के खिलाफ भी आमिर ने विराट कोहली समेत 3 विकेट लिए थे.

“प्लीज खिलाड़ियों के लिए बुरे शब्दों का इस्तेमाल मत कीजिए. हां, आप हमारे प्रदर्शन की आलोचना कर सकते हो. इंशाअल्लाह हम वापसी करेंगे. हमें आपका सपोर्ट चाहिए.”
मोहम्मद आमिर, पाकिस्तानी गेंदबाज

मैनचेस्टर में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में लगातार सातवीं बार हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से ही पूर्व क्रिकेटरों समेत फैंस ने टीम के खिलाफ गुस्से का इजहार किया है. साथ ही लगातार पाकिस्तानी टीम का मजाक भी उड़ाया जा रहा है.

सबसे ज्यादा निशाने पर कप्तान सरफराज अहमद हैं, जिन्हें सब अनफिट बता रहे हैं. सरफराज मैच के दौरान जम्हाई लेते हुए भी दिखे थे और उसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी धज्जियां उड़ा दी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×