आईसीसी वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका दिया है. चेस्टर ले स्ट्रीट में हुए मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर अपनी सिर्फ दूसरी जीत दर्ज की.
श्रीलंका के दिए 204 रन के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 37.2 ओवरों में ही पूरा कर लिया. अफ्रीका के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसी ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए, जबकि हाशिम अमला ने 80 रन बनाए.
इस हार के बाद श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बेहद कम हो गई हैं. श्रीलंका को वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ अपने दोनों मैच जीतने होंगे और साथ ही बांग्लादेश, पाकिस्तान और इंग्लैंड के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और मैच की पहली ही गेंद पर कगिसो रबाडा ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को आउट कर दिया.
कुसल परेरा और अविष्का फर्नांडो ने मिलकर 67 रन जोड़े, लेकिन जल्द ही वो दोनों भी आउट हो गए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सका. श्रीलंका की पूरी टीम 49.3 ओवरों में 203 रन पर ऑल आउट हो गई.
श्रीलंका के लिए फर्नांडो और कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा 30-30 रन बनाए, जबकि धनंजय डि सिल्वा ने 24 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से ड्वेन प्रीटोरियस और क्रिस मौरिस ने तीन-तीन विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद फाफ डु प्लेसी और हाशिम अमला ने संभल कर खेला और कोई विकेट नहीं गिरने दिया
दोनों ने 175 रन की साझेदारी की और टीम को9 विकेट से जीत दिलाई. डु प्लेसिस ने 103गेंदों का सामना किया और 10चौकों के अलावा एक छक्का मारी. अमला ने 105 गेंदें खेलीं और सिर्फ पांच चौके लगाए.
साउथ अफ्रीका का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया से है, जो पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है. वहीं श्रीलंका का अगला मैच वेस्टइंडीज से, जबकि आखिरी मैच में उसकी टक्कर भारत से होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)