ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया को एक और झटका, विजय शंकर चोट के कारण बाहर

विजय शंकर से पहले शिखर धवन भी चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से हार के बाद भारत को अब एक और झटका लगा है. टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. शंकर को कुछ दिन पहले नेट्स में जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर से पंजे (टो) में चोट लगी थी.

कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अंग्रवाल को शंकर की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. मयंक अग्रवाल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शंकर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले नेट्स के दौरान चोट लगी थी. हालांकि उस वक्त ऐसा समझा गया था कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. शंकर ने उसके बाद अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेले थे.

हालांकि 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में शंकर को टीम में जगह नहीं मिली. कप्तान कोहली ने बताया था कि शंकर के ‘टो’ में हल्की चोट है, जिसके चलते ऋषभ पंत को शामिल किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक शंकर की जगहमयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है.

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया,

“विजय के बाएं पैर के ‘टो’ फ्रैक्चर पाया गया है, जिसको दुरुस्त होने में कम से कम 3 हफ्ते लगेंगे. इसके चलते वो टूर्नामेंटमें आगे नहीं खेल पाएंगे. वो वापस भारत लौट रहे हैं.”

शंकर के रिप्लेसमेंट पर बीसीसीआई अधिकारी ने बताया

“भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आईसीसी से मयंक अग्रवाल को बतौर रिप्लेसमेंट शामिल करने की मांग की है”

भारतीय टीम के एक सूत्र ने बताया कि मयंक अग्रवाल ओपनिंग कर लेते हैं और अगर ऋषभ पंत अगले एक-दो मैच में नाकाम हुए तो, फिर केएल राहुल को दोबारा नंबर 4 पर आजमाया जा सकता है. इसलिए मयंक को शामिल करने की मांग की गई है.

ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी की टेक्नीकल कमेटी मयंक को टीम में शामिल करने की इजाजत देगी और फिर वो बर्मिंघम में टीम से जुड़ेंगे, जहां से वो आने वाले मैचों के लिए टीम के साथ रहेंगे.

भारत का अगला मैच 2 जुलाई को बर्मिंघम में ही बांग्लादेश के खिलाफ है, जबकि आखिरी लीग मैच 6 जुलाई को लीड्स में श्रीलंका के खिलाफ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×