ADVERTISEMENTREMOVE AD

SL vs WI:सम्मान की लड़ाई में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

वेस्टइंडीज और श्रीलंका पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने आईसीसी विश्व कप-2019 में सोमवार को चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

दोनों टीमों का वर्ल्ड कप में ये आठवां मैच है और दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन जीत हासिल कर अपना सम्मान बचाना चाहेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विंडीज ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. बीमार केमार रोच की जगह शेनन गैब्रिएल को टीम में जगह मिली है.

श्रीलंकाई टीम तीन बदलाव के साथ उतरी है. जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा, सुरंगा लकमल को बाहर जाना पड़ा है. इन तीनों के स्थान पर लाहिरू थिरिमन्ने, जैफरी वेंडरसे, कासुन रचिथा को टीम में जगह मिली है.

श्रीलंका को पिछले मैच में साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदों को झटका दिया था, जबकि रविवार 30 जून को भारत के खिलाफ इंग्लैंड की जीत ने सारी संभावनाएं खत्म कर दी. दूसरी तरफ वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज को पिछले मैच में भारत ने 125 रन से हरा दिया था.

प्लेइंग इलेवनः

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), अविश्का फर्नांडो, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमन्ने, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, जैफरी वेंडरसे, कासुन रचिथा, लसिथ मलिंगा.

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, सुनील अम्बरीश, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायेर, फेबिएन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, शेनन गैब्रिएल, शेल्डन कॉटरेल और ओशाने थॉमस.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×