ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM इमरान ने पाकिस्तानी गेंदबाजों से कहा - मैदान पर ‘खानदानी’ दिखना

पाकिस्तान को पहले ही मैच में वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से हरा दिया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही. पहले ही मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी टीम सिर्फ 105 रन पर आउट हो गई और हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के इस प्रदर्शन के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम की काफी आलोचना की.

हालांकि पाकिस्तान के गेंदबाजों को वर्ल्ड कप में आने से पहले ही अपने देश के प्रधानमंत्री और 1992 की वर्ल्ड चैंपियन टीम के कप्तान इमरान खान से भी ‘डांट’ खानी पड़ी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले 19 अप्रैल को पाकिस्तान की पूरी टीम ने इमरान खान से मुलाकात की. इमरान खान ने वर्ल्ड कप के टीम का हौसला बढ़ाया.

अब इस मुलाकात से जुड़ी एक मजेदार बात सामने आई है. मुलाकात के दौरान वर्ल्ड चैंपियन पूर्व कप्तान इमरान ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को ‘डांटा’ था.

पाकिस्तानी गेंदबाजों के विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए इमरान ने कहा-

“विकेट लेकर सेलिब्रेट कैसे करते हो? ये कैसा तरीका है. ये गेम हंसाती भी है और रुलाती भी है. लेकिन ये क्या तरीका है? खानदानी लोग ऐसा नहीं करते.”

इस वाकये का खुलासा पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज और अब कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले रमीज राजा ने किया है. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के दूसरे मैच के दौरान रमीज ने इसके बारे में बताया.

हिंदी कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर और जतिन सप्रू के साथ कमेंट्री के दौरान 1992 वर्ल्ड कप, इंजमाम उल हक, इमरान खान और वर्तमान पाकिस्तानी टीम के बारे में बात करते हुए रमीज ने इस वाकये का जिक्र किया.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली विकेट लेने के बाद जश्न मनाने के अपने तरीके के लिए फैंस के बीच पॉपुलर हैं. अपने सेलिब्रेशन के बारे में क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बात करते हुए हसन ने बताया था कि वो एक बम धमाके की तरह है, जो बैट्समैन के पास जाकर फटता है.

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के अभियान की शुरुआत से पहले भी इमरान खान ने ट्वीट कर पाकिस्तानी टीम को अपना 100 पर्सेंट देने और आखिरी बॉल तक लड़ने की सलाह दी.

हालांकि, पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी टीम सभी के निशाने पर है. इसके बावजूद कई लोग पाकिस्तान की इस शुरुआत की तुलना 1992 के वर्ल्ड कप से कर रहे हैं, जब पाकिस्तान पहले ही मैच में बुरी तरह हारा था लेकिन आखिरकार वर्ल्ड चैंपियन बना था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×