क्रिकेट का 'मक्का' कहा जाने वाला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान वर्ल्ड क्रिकेट को एक नया चैंपियन देने के लिए तैयार है. ये नया चैंपियन मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से कोई भी हो सकता है.
आईसीसी वर्ल्ड कप में इस बार चैंपियन टीम मालामाल होने वाली है. वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम को 40 लाख डॉलर का इनाम दिया जाएगा. ये टूर्नामेंट के इतिहास में चैंपियन टीम को दी जाने वाली अब तक की सबसे बड़ी ईनामी राशि है.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 में हुए वर्ल्ड कप में ईनामी राशि 39.75 लाख डॉलर थी, जो चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की झोली में गई थी. जबकि फाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड को 17.5 लाख डॉलर मिले थे.
आईसीसी के अनुसार, 46 दिनों तक चले वर्ल्ड कप 2019 में कुल 1 करोड़ डॉलर का ईनाम दिया जाएगा. चैंपियन टीम को 40 लाख डॉलर, जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 20 लाख डॉलर मिलेंगे. वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली हर टीम को 800,000 डॉलर दिए जाएंगे.
टूर्नामेंट में लीग स्तर के मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीमों को भी पुरस्कार राशि दी जाएगी. लीग स्तर के मैच को जीतने वाली प्रत्येक टीम को 40,000 डॉलर, जबकि लीग स्तर से आगे बढ़ने वाली टीम को एक-एक लाख डॉलर की ईनामी राशि दी जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)