ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019: लीडरशिप रोल में होंगे धोनी और रोहित

विराट कोहली ने कहा कि धोनी की मौजूदगी से बहुत फायदा मिलता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट वर्ल्ड कप में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि दो बार के चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बेशकीमती हैं, खासकर विकेट के पीछे. कोहली ने कहा कि धोनी जिस निस्वार्थ भावना से खेलते हैं, वह उन्हें खास बनाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी टीम के लिए बेशकीमती

कोहली ने अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए एक इंटरव्यू में कहा-

“हकीकत यह है कि धोनी इस खेल को खेलने वाले सबसे स्मार्ट लोगों में से एक हैं. विकेट के पीछे वह बेशकीमती हैं. इससे मुझे अपना खेल खेलने की आजादी मिलती है. धोनी जैसा इंसान अनुभव का खजाना है.”

कोहली ने आगे कहा-

मेरा करियर उनके मार्गदर्शन में शुरू हुआ. कम ही लोगों ने उन्हें इतने करीब से देखा होगा, जितना मैंने देखा है. एक बात धोनी के बारे में सबसे ज्यादा मायने रखती है और वह उसे पूरी तरह से मानते हैं. उनके लिए टीम सबसे पहले है. चाहे कुछ भी हो, वह टीम को पहले रखते हैं. सबसे अहम, आप उनके अनुभव को देखें, जो वो टीम में लेकर आते हैं. हम उस अनुभव से काफी सीखते हैं.”

कोहली ने कहा कि विकेट के पीछे से उनके कुछ शिकार मैच जिताने वाले होते हैं.

लीडरशिप रोल में रोहित और धोनी

कोहली ने कहा कि 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में धोनी और उप-कप्तान रोहित शर्मा से लीडरशिप रोल को लेकर काफी उम्मीदें होंगी.

“जिस तरह से इन दोनों ने आईपीएल में कप्तान के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां निभाई हैं, वह यह बताता है कि यह दोनों टीम को क्या दे सकते हैं. धोनी के पास तो खासतौर पर विरासत है. इसलिए इन दोनों का लीडरशीप रोल में होना टीम के लिए अच्छा है. इसलिए टीम प्रबंधन ने एक स्ट्रेटेजी पूल बनाया है जिसमें धोनी और रोहित शामिल हैं.”
विराट कोहली (टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली की कप्तानी में भारत ने आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती. साथ ही टीम ने आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती. इसी कारण भारत को विश्व कप में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

पिछले साल की चुनौतियों पर कोहली ने कहा-

“यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण साल रहा है और ऐसा साल रहा है जिसपर हम गर्व कर सकते हैं. एक युवा टीम के साथ मुश्किल परिस्थतियों में जाकर खेलना शानदार था. हमने जनवरी-2018 से लेकर अभी तक जितनी बड़ी सीरीज खेली हैं, उनमें इसी तरह की मानसिकता के साथ खेला. हम इस बात को लेकर काफी साफ थे कि हम क्या चाहते हैं और हम कहां जाना चाहते हैं.”

इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया 22 मई को इंग्लैंड रवाना होगी. टीम का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×