ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019: पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया फेल, हार गए प्रैक्टिस मैच

भारतीय टीम का अगला प्रैक्टिस मैच बांग्लादेश के साथ 28 मई को होगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईसीसी वर्ल्ड कप में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम अपने पहले टेस्ट में ही फेल हो गई. शनिवार को हुए पहले प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड ने बड़ी आसानी से टीम इंडिया को हरा दिया. न्यूजीलैंड ने सिर्फ 4 विकेट खोकर 180 रन का लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से जीत दर्ज की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर तरह हावी रहा न्यूजीलैंड

लंदन के ओवल स्टेडियम में हुए मैच में न्यूजीलैंड पूरे मैच में भारत पर हावी रहा. पहले गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट की स्पीड और स्विंग ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और फिर बैटिंग में कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर ने शतकीय साझेदारी कर आसान जीत दर्ज की.

बुमराह ने न्यूजीलैंड को शुरू में ही झटका दे दिया. बुमराह की एक बेहतरीन तेज यॉर्कर कॉलिन मुनरो के पैर में लगी और वो एलबीडब्लू आउट हो गए. इसके बाद मार्टिन गप्टिल ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की, लेकिन 22 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हो गए.
भारतीय टीम का अगला प्रैक्टिस मैच बांग्लादेश के साथ 28 मई को होगा
जसप्रीत बुमराह ने शुरू में ही न्यूजीलैंड को झटका दे दिया
(फोटोः AP)
इसके बाद क्रीज पर थे केन विलियमसन और रॉस टेलर. न्यूजीलैंड के इन दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों को न तो कोई तेज गेंदबाज परेशान कर पाया और नही स्पिनर्स कोई जादू दिखा पाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 20 ओवर में 114 रनजोड़े और न्यूजीलैंड को आसान जीत के करीब पहुंचाया.

विलियमसन 67 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए, जबकि टेलर जीत से सिर्फ एक रन पहले 179 के स्कोर पर आउट हुए. टेलर ने 71 रन बनाए और जड़ेजा का शिकार बने.

भारत के लिए बुमराह सबसे सफल रहे और 4 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर एक विकेट लिया. चहल, भुवनेश्वर और पांड्या महंगे साबित हुए. कुलदीप यादव भी मैच में असर डालने में कामयाब नहीं हुए.

0

बल्लेबाजों का सरेंडर

जिस बात की चिंता भारतीय बल्लेबाजों को लेकर हो रही थी, वो प्रैक्टिस मैच में सही साबित हुई. ट्रैंट बोल्ट की स्विंग के सामने भारतीय बल्लेबाज परेशान दिखे. बोल्ट ने अपने पहले ही स्पैल में स्पीड, स्विंग और बाउंस का नजारा पेश किया.

भारतीय टीम का अगला प्रैक्टिस मैच बांग्लादेश के साथ 28 मई को होगा
ट्रेंट बोल्ट ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को उखाड़ दिया
(फोटोः ट्विटर/ BCCI)

टॉस जीतकर विराट कोहली ने बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड में हाल के दिनों में हुए मैचों को देखकर उम्मीद थी कि जमकर रन पड़ेंगे, लेकिन हालात कुछ और ही साबित हुए.

ओपनर रोहित शर्मा दूसरे ओवर में ही ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए. बोल्ट ने चौथे ओवर में धवन सिर्फ 2 रन वापस भेज दिया.

चौथे नंबर की परेशानी से जूझ रही टीम इंडिया ने केएल राहुल को मौका दिया, लेकिन वो भी बोल्ट की उछाल भरी गेंद को सही से नहीं खेल पाए सिर्फ6 रन बनाकर चलते बने. 11वें ओवर तक टीम ने सिर्फ 39 रन पर विराट कोहली समेत शुरुआती चारों बल्लेबाजों के विकेट खो दिए. कप्तान कोहली भी सिर्फ 18 रन बना सके.

हार्दिक पांड्या ने कुछ देर टीम को संभाला और 37 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 30 रन बनाए. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (17) के साथ मिलकर टीम को संभाला और स्कोर 77 तक पहुंचाया. दिनेश कार्तिक (4) भी जल्दी ही पैवेलियन लौट गए.

भारतीय टीम का अगला प्रैक्टिस मैच बांग्लादेश के साथ 28 मई को होगा
जड़ेजा ने अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को शर्मनाक स्थिति से उबारने की कोशिश की
(फोटोः AP)

ऐसे में ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा ने टीम को उबारने की जिम्मेदारी ली. एक छोर पर टिककर जड़ेजा ने तेजी से रन बनाए और स्कोर को आगे बढ़ाया. जडेजा ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 62 रन जोड़ टीम का स्कोर 177 तक पहुंचाया.

भारतीय बल्लेबाज पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाए और सिर्फ 39.2 ओवर में ऑल आउट हो गए. टीम के लिए रविंद्र जड़ेजा ने सबसे ज्यादा 54 (50 गेंद) रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रीफ स्कोरकार्ड

भारतः जड़ेजा- 54 (50 गेंद, 4x6, 6x2) पांड्या- 30 (37 गेंद, 4x6); बोल्ट- 4/33, नीशम- 3/26

न्यूजीलैंडः टेलर- 71 (75 गेंद, 4x8), विलियमसन- 67 (87 गेंद, 4x6, 6x1); बुमराह- 1/2, पांड्या- 1/26

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×