ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्डकप से बाहर होने के बाद धवन हुए इमोशनल,शेयर किया वीडियो मैसेज

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद धवन ने इमोशनल मन से पोस्ट किया वीडियो

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी चोट की वजह से वर्ल्ड कप-2019 में अब आगे नहीं खेल पाएंगे. वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद धवन ने बहुत भावुक मन से अपने प्रशंसकों का शुक्रिया करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है.

वीडियो में शिखर धवन ने कहा, "मैं ये वीडियो बनाकर आप सभी को शुक्रिया कहना चाहता हूं, उस प्यार और शुभकामनाओं के लिए जो आपने भेजी हैं."

धवन ने कहा-

मेरा अंगूठा जल्दी ठीक नहीं हो पाएगा. मैं वर्ल्ड कप खेलना चाहता था और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता था. अब समय आ गया है कि मुझे वापस जाना होगा, ताकि इस चोट से उबर सकूं और अगले सेलेक्शन के लिए खुद को तैयार कर सकूं. 

धवन ने कहा-

मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे. हमारे लिए प्रार्थना करते रहिए और समर्थन करते रहिए. आपकी प्रार्थनाएं हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं. आप सबका बहुत शुक्रिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

धवन की जगह पंत को मिला मौका

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप 2019 में जगह मिल गई है. धवन के हाथ के अंगूठे में चोट है और वह टूर्नामेंट तक ठीक होने की स्थिति में नहीं हैं. टीम मैनेजर सुनील सुब्रामण्यम ने साउथैम्पटन में बुधवार को बताया कि धवन वर्ल्ड कप में आगे नहीं खेलेंगे.

सुनील ने कहा, "धवन के बांए हाथ में फ्रैक्चर है. कई विशेषज्ञों की सलाह को मानते हुए धवन जुलाई के मध्य तक निगरानी में रहेंगे, इसलिए वह आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के बाकी के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे."

धवन को जब चोट लगी थी उसके कुछ ही दिन बाद युवा-विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड पहुंच गए थे और पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए मैच से पहले ही टीम के साथ जुड़ गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×