ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपक चाहर की हैट्रिक-चहल के 50 विकेट,नागपुर T20 में बने ये रिकॉर्ड

नागपुर टी20 में जीत के साथ ही भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दीपक चाहर की रिकॉर्ड गेंदबाजी की मदद से भारत ने बांग्लादेश को नागपुर में हुए तीसरे अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 30 रन से हरा दिया. दीपक चाहर ने अपने 3.2 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट लिए और बांग्लादेश की पूरी टीम 144 रन ढेर हो गई. इस तरह भारत ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दीपक चाहर के इस गेंदबाजी आंकड़े इस फॉर्मेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. दीपक के इस रिकॉर्ड को और भी खास बनाया उनकी हैट्रिक ने, जो अपने आप में एक नया भारतीय रिकॉर्ड बन गया.

सीरीज के इस निर्णायक मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट हो गई.

दीपक समेत कुछ और भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच में रिकॉर्ड बनाए. ऐसे ही रिकॉर्ड्स और कुछ खास आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर-

  • दीपक चाहर ने 3.2 ओवरों में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट ले लिए. इसके साथ ही एक मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. चाहर से पहले श्रीलंका के अजंथा मेंडिस के नाम ये रिकॉर्ड था. मेंडिस ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 सितंबर 2012 को श्रीलंका के हम्बनटोटा में 4 ओवर में 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
  • दीपक चाहर ने मैच के आखिरी ओवर में अमीनुल इस्लाम को आउट कर अपनी हैट्रिक भी पूरी की. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय T20 में हैट्रिक लेने वाले वो पहले भारतीय बन गए हैं. टी20 में अब तक ली गई 12 हैट्रिक में से सिर्फ लसिथ मलिंगा ने 2 बार (बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ) हैट्रिक ली है.
  • चाहर सिर्फ चौथे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. चाहर से पहले भारत के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी की रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था. जिन्होंने फरवरी 2017 में इंग्लैंग के खिलाफ 4 ओवरों में 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे. इन दोनों के अलावा कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ने भी पारी में 5-5 विकेट लिए हैं.
  • युजवेंद्र चहल ने भी इस मैच में एक भारतीय रिकॉर्ड बनाया. चहल ने बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह को आउट कर अपना 50 टी20 विकेट पूरा किया और ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए. उन्होंने सिर्फ 34वें मैच में ये कारनामा किया. उनसे पहले ये रिकॉर्ड तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम था, जिन्होंने 41 मैच में 50 विकेट लिए थे. वैसे सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड अजंथा मेंडिस (26) के नाम है.
  • श्रेयस अय्यर ने इस मैच में 33 गेंद में 62 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपना पहला अर्धशतक लगाया. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 30 रन था जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में बनाया था.
  • बांग्लादेश के बल्लेबाज मोहम्मद नईम ने इस पारी में 81 रन बनाए. ये उनका अंतरराष्ट्रीय टी20 में पहला अर्धशतक था. इससे पहले नईम का सबसे बड़ा स्कोर 36 रन था, जो राजकोट में हुए इसी सीरीज के दूसरे मैच में बनाया था. नईम ने इसी सीरीज से अपना डेब्यू किया.
  • मोहम्मद नईम और मोहम्मद मिथुन ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े. बांग्लादेश की ओर से भारत के खिलाफ टी20 में ये किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. पिछला रिकॉर्ड 65 रन का था, जो मुशफिकुर रहीम और शब्बीर रहमान (कोलंबो, 14 मार्च, 2018) के नाम था.
  • शिवम दुबे ने इस मैच में 30 रन देकर 3 विकेट लिए. ये अंतरराष्ट्रीय टी20 में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है. शिवम ने भी इसी सीरीज से अपना डेब्यू किया.
  • केएल राहुल ने इस मैच में 52 रन बनाए. ये उनके अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का छठा अर्धशतक है. राहुल ने अभी तक 31 मैचों में 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×