दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. मजबूरी में काम पर निकलने वाले लाखों लोग बाहर निकलने के लिए मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली में भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच होने जा रहा है. प्रदूषण के बीच बांग्लादेशी खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए मैदान में उतर रहे हैं. दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में प्रदूषण से बचने के लिए कई खिलाड़ी मास्क पहनकर प्रैक्टिस करते नजर आए.
बांग्लादेशी टीम शुक्रवार सुबह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंची. दिल्ली की खराब हवा में ही टीम को प्रैक्टिस करनी थी. इसी बीच कुछ खिलाड़ियों ने प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहन लिया. स्टेडियम में खिलाड़ी इन मास्कों के साथ ही प्रक्टिस करते दिखे.
गांगुली ने कहा- दिल्ली में ही होगा मैच
इससे पहले खबर ये भी थी कि प्रदूषण से बेहाल दिल्ली में मैच होना संभव नहीं है. इसीलिए भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टाी-20 मैच को किसी और शहर में शिफ्ट करने की बात चल रही थी. लेकिन इन सभी खबरों पर विराम लगाते हुए बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि तय शेड्यूल के मुताबिक दिल्ली में ही टी20 सीरीज का पहला मैच होगा.
भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज के तहत 3 मैच खेले जाने हैं. सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली (पहले फिरोजशाह कोटला) मैदान में रविवार 3 नवंबर को होगा.
गौतम गंभीर की अलग राय
इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी दिल्ली में मैच पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि दिल्ली के लिए इस समय प्रदूषण सबसे बड़ी चिंता है. लोगों को क्रिकेट मैच से ज्यादा प्रदूषण के लिए चिंतित होने की जरूरत है. गंभीर ने कहा कि ये प्रदूषण न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि आम आदमी के लिए भी खतरनाक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)