ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: प्रदूषण के बीच होगा T-20 मैच, मास्क पहनकर हो रही प्रैक्टिस

दिल्ली में प्रदूषण के बीच प्रैक्टिस करते बांग्लादेशी खिलाड़ी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. मजबूरी में काम पर निकलने वाले लाखों लोग बाहर निकलने के लिए मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली में भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच होने जा रहा है. प्रदूषण के बीच बांग्लादेशी खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए मैदान में उतर रहे हैं. दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में प्रदूषण से बचने के लिए कई खिलाड़ी मास्क पहनकर प्रैक्टिस करते नजर आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेशी टीम शुक्रवार सुबह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंची. दिल्ली की खराब हवा में ही टीम को प्रैक्टिस करनी थी. इसी बीच कुछ खिलाड़ियों ने प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहन लिया. स्टेडियम में खिलाड़ी इन मास्कों के साथ ही प्रक्टिस करते दिखे.

गांगुली ने कहा- दिल्ली में ही होगा मैच

इससे पहले खबर ये भी थी कि प्रदूषण से बेहाल दिल्ली में मैच होना संभव नहीं है. इसीलिए भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टाी-20 मैच को किसी और शहर में शिफ्ट करने की बात चल रही थी. लेकिन इन सभी खबरों पर विराम लगाते हुए बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि तय शेड्यूल के मुताबिक दिल्ली में ही टी20 सीरीज का पहला मैच होगा.

भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज के तहत 3 मैच खेले जाने हैं. सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली (पहले फिरोजशाह कोटला) मैदान में रविवार 3 नवंबर को होगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौतम गंभीर की अलग राय

इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी दिल्ली में मैच पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि दिल्ली के लिए इस समय प्रदूषण सबसे बड़ी चिंता है. लोगों को क्रिकेट मैच से ज्यादा प्रदूषण के लिए चिंतित होने की जरूरत है. गंभीर ने कहा कि ये प्रदूषण न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि आम आदमी के लिए भी खतरनाक है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×