ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी से सीखने को बहुत कुछ, लेकिन उनकी जगह लेना आसान नहीं : पंत

ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का मुख्य विकेटकीपर बनाया गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन पंत का मानना है कि पूर्व कप्तान का स्थान लेना आसान नहीं है और वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पंत ने धोनी का विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर स्थान लेने के दौरान आने वाली चुनौती के बारे में बात की।

“मुझे पता है कि धोनी का स्थान भरना आसान नहीं है, लेकिन अगर मैं इसके बारे में सोचने लगा तो मुझे परेशानी होगी। इस समय मैं नहीं सोच रहा हूं कि लोग क्या कहेंगे। मैं बस इस बात पर ध्यान दे रहा हूं कि मुझे क्या करना है।”
ऋषभ पंत

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के मुख्य विकेटकीपर चुने गए पंत ने कहा,

“मैं अपने देश के लिए अच्छा करना चाहता हूं। मैं सिर्फ इसी बात पर ध्यान दे रहा हूं। मैंने चुनौती को सकारात्मक तरीके से लिया है। मुझे अब यह देखना है कि मुझे क्या सीखना है और मैं अपने अंदर सुधार करने के लिए क्या कर सकता हूं।”

21 साल के युव पंत ने अभी तक अपने लगभग सभी वनडे मैच धोनी के साथ खेले हैं। उन्होंने कहा कि विश्व विजेता कप्तान से सीखने के लिए काफी कुछ है।

पंत ने कहा, "जिस तरह से वो गेम को पढ़ते हैं, वह पहली चीज है सीखने के लिए। इसके बाद वह हमेशा दबाव की स्थिति में शांत रहते हैं। उनसे सीखने के लिए कई चीजें हैं। मैदान के बाहर वो काफी मददगार भी हैं।"

आगामी विंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान करते समय मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद ने साफ कर दिया था कि पंत आने वाले समय में भारत के मुख्य विकेटकीपर के रूप में देखे जा रहे हैं और वह खेल के तीनों प्रारुप में टीम का हिस्सा होंगे।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×