ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCB Vs DC: लो स्कोर मैच में दिल्ली ने बेंगलोर को 6 विकेट से दी मात

दिल्ली की तरफ से शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे चमके

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही बेंगलोर की टीम को दिल्ली ने 6 विकेट से मात दे दी है. दिल्ली की तरफ से शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे चमके. दोनों ने ही शानदार अर्धशतक जड़ा. दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले देवदत्त पडिकल ने एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सोमवार को आईपीएल-13 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मजबूत स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए. बेंगलोर ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 152 रन बनाए हैं. इसमें पडिकल ने 41 गेंदों पर 50 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके मारे.

कोहली को अश्विन ने किया आउट

जोशुआ फिलिपे पांचवें ओवर की पहली गेंद पर कगिसो रबादा की गेंद पर आउट हो गए. कवर्स के ऊपर से मारने गए फिलिपे का कैच पृथ्वी शॉ ने पकड़ा. फिलिपे ने 12 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली ने हालांकि देवदत्त पडिकल के साथ मिलकर पारी को शुरुआती झटके के बाद संभाल लिया. पडिकल और कोहली दोनों बड़ी पारी खेलते दिख रहे थे, लेकिन कोहली की पारी को रविचंद्रन अश्विन ने खत्म कर दिया.

कोहली ने निकल कर डीप मिडविकेट के ऊपर से शॉट मारने का प्रयास किया, लेकिन गेंद को सीधे मार्कस स्टोइनिस के हाथों मंे दे बैठे. कोहली ने 24 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बना पाए. 112 के कुल स्कोर पर पडिकल भी एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर बोल्ड हो गए.

नॉर्खिया ने क्रिस मौरिस को खाता भी नहीं खोलने दिया. शिवम दुबे (17) भी जल्दी आउट हो गए. पूरी उम्मीदें अब्राहम डिविलियर्स से थी जो रन आउट हो गए और इसी के साथ बेंगलोर की 160-170 तक पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं.

दिल्ली के लिए एनरिक ने लिए 3 विकेट

डिविलियर्स ने 21 गेंदों पर दो छक्कों और एक चौके की मदद से 35 रन बनाए. उनके बाद इसुरु उदाना एक चौका मार आउट हो गए. दिल्ली के लिए एनरिक ने तीन विकेट लिए. रबादा ने दो विकेट लिए. अश्विन के हिस्से एक विकेट आया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×