ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुबई में होगा एशिया कप,भारत-पाकिस्तान भी होंगे आमने-सामनेः गांगुली

भारत ने 2018 का एशिया कप खिताब जीता था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

2020 के एशिया कप टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर स्थिति साफ हो गई है. पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन अब दुबई में होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि की है. दुबई में तीन मार्च को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक होनी है, जिसमें इस पर मुहर लगेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गांगुली ने दुबई रवाना होने से पहले शुक्रवार 28 फरवरी को कोलकाता ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मीडिया से बात करते हुए कहा,

“एशिया कप दुबई में खेला जाएगा जिसमें भारत और पाकिस्तान, दोनों हिस्सा लेंगे.”

सितंबर में होने वाले एशिया कप की मेजबानी इस बार पाकिस्तान को करनी थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था. भारत के मना करने पर पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने धमकी दी थी, कि वो 2021 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं आएगा, लेकिन बाद में उन्होंने अपने रुख को नरम किया.

भारतीय टीम मौजूदा वक्त में एशियन चैंपियन है. 2018 के एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार ये खिताब जीता है.

0

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने साथ ही महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम को भी बधाई दी.

उन्होंने कहा,

“वे शानदार क्रिकेट खेल रही हैं और इसी के दम पर क्वालीफाई किया है. कोई भी इस टूर्नामेंट में फेवरेट नहीं है. भारतीय टीम अच्छी है, देखते हैं क्या होता है.”

वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलने वाली भारतीय टीम पर गांगुली ने भरोसा जताया और कहा कि इस टीम ने पहले भी वापसी की है और अब भी वापसी करेगी.

(इनपुटः IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×