ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2020: ECB को BCCI से मिला मेजबानी का प्रस्ताव

अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने की आधिकारिक लेटर की पुष्टि 

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उसे आईपीएल-13 की मेजबानी के लिए बीसीसीआई से आधिकारिक पत्र मिल चुका है. ईसीबी के महासचिव ने एक बयान में कहा, "हमें आधिकारिक पत्र मिल चुका है और अब हम भारतीय सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं जो इस पर अंतिम मुहर लगाएगी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोर्ड बीसीसीआई के उस नोटिस का इंतजार कर रहा है जिसमें भारतीय सरकार द्वारा आईपीएल को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित कराने की मंजूरी शामिल हो. उस्मानी ने बताया कि इस बीच दोनों बोर्डों ने संबंधित अधिकारियों, जिसमें उनकी आंतरिक वर्किंग समिति शामिल है, से टूर्नामेंट की सुरक्षित मेजबानी के बारे में चर्चा करना शुरू कर दी है.

उन्होंने कहा, ''कई ऐसी चीजें हैं जो विश्व की सबसे मशहूर लीग की सफल मेजबानी के संचालन और व्यवस्थात्मक चीजों को प्रभावित करती हैं. यह लोगों के लिए काफी बड़ा टूर्नामेंट है. अब हमें आईपीएल की यूएई में मेजबानी के लिए विशेषज्ञों से चर्चा करनी होगी."

यूएई ने लीग का 2014 संस्करण आयोजित किया था. उस्मानी ने कहा, “हमें बहुत अच्छे से पता है कि किस चीज की जरूरत है, हमें किससे इस संबंध में बात करनी है.”

कोविड-19 की स्थिति को लेकर उस्मानी ने कहा, "यूएई सरकार ने जिस तरह वायरस के खिलाफ फरवरी से जो कदम उठाए हैं उससे हम काफी खुश हैं. हम पूरे देश में घटते मामले और बढ़ते रिकवरी केस देख रहे हैं. साथ ही कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग की जो भी जरूरतें होंगी हम उन्हें पूरा करेंगे."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×