ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल में इंग्लैंड, श्रीलंका के खिलाफ बटलर का शानदार शतक

जॉस बटलर के शतक की बदौलत इंग्लैंड की टीम का स्कार 20 ओवरों में 163/4 था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शारजाह में खेले गए इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच मुकाबले में इंग्लिश टीम में श्रीलंका को 26 रनों से हराकर T20 वर्ल्ड कप 2021( T 20 World Cup ) के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

इंग्लैंड की इस जीत में सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे ओपनर जॉस बटलर( Jos Buttler) जिन्होंने 101 रनों की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड का स्कोर 20 ओवरों में 163 रन तक पहुंचाया. बटलर की पारी में 6 चौके और छह छक्के थे जबकि स्ट्राइक रेट 150 का रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बटलर के शतक ने इंग्लैंड को बचाया

मैच में एक समय ऐसा लग रहा था जब श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड को पूरी तरह अपनी पकड़ में ले लिया है. ग्रुप ए में टॉप पर काबिज इंग्लैंड की टीम के शुरुआती विकेट चटका कर श्रीलंका ने बड़ा झटका दिया.

ओपनर जेसन रॉय मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड मलान मात्र 3 रन ही बना सके जबकि बेयरस्टो पहली ही गेंद पर आउट हो गए.

इंग्लैंड का स्कोर 35 रन पर तीन विकेट हो चुका था लेकिन इसके बाद कप्तान इयन मोर्गन और जॉस बटलर ने मिलकर 112 रनों की साझेदारी कर डाली और टीम का स्कोर 163 तक पहुंचाया.

हालांकि मोरगन 40 रन के निजी स्कोर पर 19 ओवर में हसारंगा की गेंद का शिकार हो गए, लेकिन तब तक श्रीलंका के हाथ से बहुत कुछ निकल चुका था.

इंग्लैंड की पारी 

जोस बटलर (101) की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने श्रीलंका को 164 रनों का लक्ष्य दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 163 रन बनाए.

श्रीलंका के गेंदबाजों को इंग्लिश बल्लेबाज ने जमकर पिटाई की. बटलर और कप्तान इयोन मोर्गन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों पर 112 रन की साझेदारी की. श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए, वहीं दुष्मंथा चमीरा को एक विकेट मिला.

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को शुरुआती ओवर में तीन झटके लगे. इस वजह से टीम पावर प्ले में महज 36 रन ही बना सकी. इस दौरान, जेसन रॉय (9), डेविड मालन (6) और जॉनी बेयरस्टो (0) रन बनाकर आउट हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद मैदान पर आए कप्तान मोर्गन ने बटलर के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और 15 ओवरों में टीम का स्कोर 100 रन से ऊपर पहुंचा दिया.

इस बीच, बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया. लेकिन कप्तान मोर्गन एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 36 गेंदों में 40 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर पवेलियन लौट गए.



श्रीलंका के गेंदाबाजों पर बरसते हुए बटलर ने टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ दिया. उन्होंने छह चौके और छह छक्कों की मदद से 67 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए, जिसके कारण टीम का स्कोर 163 रन तक पहुंच सका.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×