ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019:ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया, सेमीफाइनल में जगह पक्की

ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया ने 25 जून को वर्ल्ड कप-2019 में लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान इंग्लैंड को 64 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 286 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे मेजबान टीम हासिल नहीं कर सकी और 44.4 ओवरों में 221 रनों पर ही ढेर हो गई.

इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वह टॉप-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. स्टोक्स ने अपनी पारी में 115 गेंदों का सामना किया और आठ चौके और दो छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ ने पांच और मिशेल स्टार्क ने चार विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने शतकीय पारी खेली तो वहीं डेविड वार्नर ने अर्धशतक जमाया. फिंच ने 116 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाए. वार्नर ने 61 गेंदें खेलीं और 53 रनों का योगदान दिया. स्टीव स्मिथ ने 38, उस्मान ख्वाजा ने 23 रनों का योगदान दिया.

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, बेन स्टोक्स, मोइन अली को एक-एक सफलता मिली. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.

0

क्या सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे वार्नर?

डेविड वार्नर वर्ल्ड कप-2019 में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं और भारत के सचिन तेंदुलकर की ओर से बनाए गए 673 रनों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं. सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में ये कीर्तिमान बनाया था.

वार्नर ने 25 जून को इंग्लैंड के साथ लाडर्स स्टेडियम में जारी मुकाबले में 53 रनों की पारी के दौरान यह मुकाम हासिल किया. वार्नर ने इस वर्ल्ड कप में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है
वार्नर के 500 रन पूरे, तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड  
(फोटो: PTI)

वार्नर ने सात मैचों की सात पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 500 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च योग 166 रन रहा है और उनका औसत 83.33 का है. वार्नर ने अब तक कुल 46 चौके और छह छक्के लगाए हैं.

इस वर्ल्ड कप वार्नर के अलावा उनकी ही टीम के एरॉन फिंच, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, भारत के रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और इंग्लैंड के जोए रूट ने दो-दो शतक लगाए हैं.

सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाते हुए गोल्डन बैट अवॉर्ड जीता था. उस साल भारत सौरव गांगुली की कप्तानी में फाइनल में पहुंचा था लेकिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान रिकी पोंटिंग ने 140 रनों की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में दो विकेट पर 359 रन बनाए थे जबकि भारतीय टीम 234 रनों पर आउट हो गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×