ADVERTISEMENTREMOVE AD

World Cup Final: इंग्लैंड के सामने बड़े स्कोर से चूका न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन हेनरी निकोल्स ने बनाए

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ICC वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड ने एक बार फिर प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की कसी हुआ लाइन के सामने न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 241 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी.

न्यूजीलैंड के लिए हेनरी निकोल्स ने 55 और टॉम लाथम ने 47 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से लियाम प्लंकेट और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में उतर रही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों के पास मौका है पहली बार चैंपियन बनने का और इस फाइनल का टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जीता. फाइनल और लॉर्ड्स के रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

पूरे वर्ल्ड कप में लगातार असफल रहे ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 18 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद हेनरी निकोल्स ने कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर पारी को मजबूती से आगे बढ़ाया और 100 के पार पहुंचाया.

हालांकि कप्तान केन विलियमसन इस बार टीम को बचा नहीं पाए और 30 रन बनाकर 103 रन के स्कोर पर आउट हो गए. विलियमसन ने निकोल्स के साथ मिलकर 74 रन जोड़े. विलियमसन के आउट होने के बाद निकोल्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर वो भी 55 रन बनाकर आउट हो गए.
0

हालांकि एक बार फिर मैदान में कुछ खराब अंपायरिंग देखने को मिली. दोनों टीमों के खिलाफ कुछ फैसले गए, जिन्हें थर्ड अंपायर की मदद से बदल दिया गया, लेकिन एक खिलाड़ी को इससे बच नहीं पाए. रॉस टेलर अंपायर मरायस इरासमस के गलत फैसले का शिकार हो गए.

इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए. ग्रांडहोम और नीशम भी ज्यादा बड़ी पारियां नहीं खेल पाए. टॉम लाथम ने काफी कोशिश की लेकिन वो भी सधी हुई गेंदबाजी के सामने बड़े शॉट्स नहीं लगा पाए.

इंग्लैंड ने आखिरी ओवरों में तो कोई भी मौका न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को नहीं दिया और आखिरी 10 ओवरों में टीम सिर्फ 62 रन ही बना पाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×