ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुष्का को चाय परोसने वाले विवाद पर एमएसके प्रसाद ने तोड़ी चुप्पी

भारत के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने आखिरकार कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को चाय परोसने पर अपनी चुप्पी तोड़ी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से शादी के बाद अनुष्का शर्मा अक्सर क्रिकेट से जुड़े विवादों में फंसी हैं. ऐसा ही एक विवाद साल 2019 में हुआ था, यह विवाद सिलेक्टर एमएसके प्रसाद के अनुष्का को 'चाय पिलाने' की बात पर शुरू हुआ था, जिसने काफी सुर्खिया बटोरी थीं, लेकिन अब दो साल बाद एमएसके प्रसाद ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या था पूरा मामला?

2019 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने एमएसके प्रसाद के नेतृत्व वाली सिलेक्शन कमिटी पर सवाल उठाए थे और कमिटी का मजाक उड़ाते हुए उसे मिकी माउस सिलेक्शन कमिटी बताया था. उन्होंने सेलेक्टर्स की योग्यता पर भी सवाल उठाए थे और आरोप लगाया था कि 2019 वर्ल्ड कप के दौरान सिलेक्टर्स विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को चाय परोसने में व्यस्त थे.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर की टिप्पणी अनुष्का शर्मा को काफी बुरी लगी थी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी किया और बताया कि कैसे विराट कोहली के प्रदर्शन के लिए हमेशा उन्हें दोषी ठहराया गया, इसके साथ ही साथ उन्होंने अपने खिलाफ फैलाए गए हर झूठ के बारे में भी बात की.

0

अब ये मामला एक बार फिर खबरों में है, क्योंकि भारत के पूर्व सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने ईएसपीएन के क्रिकेट मंथली को दिए एक इंटरव्यू में विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को चाय परोसने के विवाद के बारे में चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा-

“भारतीय क्रिकेट टीम के सलेक्टर का काम काफी मुश्किल होता है,आपको खिलाड़ियों को चुनने या उनको ड्रॉप करने के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है जब आपको आपकी कामयाबी का श्रेय दिया जाए, अनुष्का शर्मा को चाय परोसने के विवाद में कमिटी को बिना मतलब विवादों में घसीटा गया. लेकिन जब टीम ने बिना स्टार प्लेयर्स के ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है, तो एक बार भी इसका श्रेय सिलेक्टर्स को नहीं दिया गया. बाहर से लोग भले पहचानें या नहीं लेकिन भीतर के लोग जानते हैं कि हमने क्या किया है और हमारे लिए वही काफी है.”
एमएसके प्रसाद 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि अनुष्का शर्मा क्रिकेट के चलते कई बार ट्रोल्स का शिकार हुई हैं. विराट कोहली के रन नहीं बनाने पर कई बार उन्हें ट्रोल किया गया. जिसका उन्होंने डटकर सामना किया और जवाब दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×