ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोहम्मद समी का दावा- 160 Kmph से भी तेज फेंके थे दो गेंद, लेकिन रिकॉर्ड नहीं हुआ

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar के नाम अब तक की सबसे तेज गेंद (161.3 किलोमीटर प्रति घंटे) दर्ज है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद समी (Former Pakistani Bowler Mohammad Sami) ने चौंकाने वाली बात कही है कि उन्होंने 162 किलोमीटर प्रति घंटे और 164 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दो गेंदें फेंकी थीं, लेकिन उन्हें रिकॉर्ड नहीं किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की तरह समी ने दावा किया कि उन्होंने एक मैच के दौरान दो मौकों पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी और उनकी गति अख्तर से बेहतर थी। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अख्तर के नाम 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक की सबसे तेज गेंद (161.3 किलोमीटर प्रति घंटे) दर्ज है।

समी ने पाकिस्तान डॉट टीवी के हवाले से कहा, मैंने एक मैच में 160 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से दो गेंद फेंकी, जो 162 और दूसरी 164 किलोमीटर प्रति घंटे के स्पीड से थी। उसके बाद, यह कहा गया कि गेंदबाजी मशीन (स्पीड गन) काम नहीं कर रही थी। इसलिए, गेंदों की गिनती नहीं की गई थी।

36 टेस्ट, 87 वनडे और 13 टी20 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके समी ने कहा कि 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति को पार करने वाले गेंदबाज कुछ ही मौकों पर ऐसा कर पाए हैं। आधिकारिक तौर पर समी ने 2003 में शारजाह में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच के दौरान अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में सबसे तेज 156.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।

उन्होंने कहा, अगर आप कुल मिलाकर गेंदबाजी इतिहास को देखें, तो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पार करने वाले गेंदबाजों ने इसे केवल एक या दो बार ही किया है। ऐसा नहीं है कि वे इसे लगातार करते रहे हैं।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने मार्च 2001 में ऑकलैंड टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया और मार्च 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के लिए अपना अंतिम मैच खेला।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×