पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को करारा जवाब दिया है. मसला था जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म करने का. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इसकी आलोचना करते हुए एक ट्वीट किया तो गंभीर ने करारा पलटवार कर डाला.
5 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में आर्टिकल 370 पर संकल्प पत्र पेश किया और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने का बिल पेश किया. गंभीर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शाह को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘जो कोई ना कर सका वो हमने कर दिखाया है। कश्मीर में भी अपना तिरंगा लहराया हैं। जय हिंद! भारत को बधाई ! कश्मीर मुबारक!’’
इसके कुछ घंटे बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ट्वीट किया, ‘’कश्मीरियों को यूएन प्रस्ताव के तहत अपने हक मिलने चाहिएं. हम सबकी तरह आजादी का हक. संयुक्त राष्ट्र क्यों बना था और अब वो सो क्यों रहा है? बेवजह आक्रामकता और कश्मीर में मानवता के खिलाफ हो रहे अपराधों का संज्ञान लिया जाना चाहिए. ’’
इस ट्वीट का गौतम गंभीर ने करारा जवाब देते हुए लिखा, ‘’अफरीदी बिलकुल सही कह रहे हैं. बेवजह आक्रामकता है, मानवता के खिलाफ अपराध है. इसे सामने लाने के लिए उनकी तारीफ होनी चाहिे लेकिन वो यह बताना भूल गए कि यह सब पीओके में हो रहा है. चिंता मत करो, इसे भी हम सुलझा लेंगे बेटा !!’’
क्रिकेटर से बीजेपी के सांसद बन चुके गौतम गंभीर राष्ट्रवाद के मुद्दों पर आक्रामक रुख दिखाते रहे हैं. और इस बार तो सामने पाकिस्तानी खिलाड़ी था तो वो भला मौका कैसे छोड़ते. वैसे देश के कई खिलाड़ियों ने ट्वीट के जरिए कश्मीर पर केंद्र सरकार के फैसले की तारीफ की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)