ADVERTISEMENTREMOVE AD

मलिंगा,भज्जी... टॉप विकेट टेकर गेंदबाजों को IPL टीमों ने किया बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे ज्यादा 22 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

अगले महीने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सीजन के लिए ऑक्शन होना है. ऐसे में लीग की सभी फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने रीटेन्ड और रीलीज्ड खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. IPL की आठ टीमों ने जिन खिलाड़ियों का साथ छोड़ा है, उनमें कई स्टार प्लेयर्स भी हैं. आइए जानते हैं किन दिग्गजों को टीम ने बाहर का रास्ता दिखाया है.

8 टीमों ने 139 प्लेयर्स रिटेन किए हैं, जबकि 57 को रिलीज किया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन सबसे बेहतरीन विकेट टेकर और डॉट बॉलर खिलाड़ी हुए बाहर:

  • आईपीएल ऑल सीजन रिकॉर्ड्स बताते हैं कि हरभजन सिंह 160 मैचों में 1249 डॉट बॉल के साथ टॉप पर है. उनके बाद लसिथ मलिंगा 122 मैच में 1155 डॉट गेंद के साथ चौथे स्थान पर और पीयूष चावला 164 मैचों में 1146 डॉट बॉल के साथ लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. लेकिन इन तीनों धुरंधरों को बाहर कर दिया गया है.
  • मोस्ट विकेट टेकिंग बॉलरों की सूची में भी इन तीनों का नाम है. मलिंगा 170 विकेट, पीयूष चावला 156 और हरभजन सिंह 150 विकेट के साथ क्रमश: पहले, तीसरे और पांचवें स्थान पर हैं.
  • लसिथ मलिंगा बेस्ट एवरेज वाले बॉलर्स की सूची में 19.80 की औसत के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

चेन्नई ने चौंकाया, अनुभवी चेहरों को किया बाहर

CSK ने जिन प्लयेर्स को बाहर किया है, उनमें केदार जाधव, मुरली विजय, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, मोनू सिंह और शेन वाटशन का नाम शामिल है. इनमें कई मोनू सिंह को छोड़ दिया जाए तो सभी खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं.

बड़े कद और बजट वाले ये खिलाड़ी हुए रिलीज:

  1. क्रिस मॉरिस (RCB): रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिस मॉरिस आईपीएल के बेस्ट बॉलर्स में से एक हैं. पिछली नीलामी में टीम ने इन्हें 10 करोड़ की भारी-भरकम राशि चुकाकर खरीदा था. इन्होंने 2020 आईपीएल में 11 विकेट झटके थे, लेकिन इस बार टीम ने इनको बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
  2. स्टीव स्मिथ (RR): राजस्थान रॉयल्स के साथ 2018 से जुड़े रहे स्मिथ को अब टीम से अलग होना पड़ेगा. आखिरी के दो सीजन में इनके बल्ले से 300 से अधिक रन निकले हैं, लेकिन IPL 2020 में इनकी कप्तानी में टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे थी. इनको टीम ने 12.5 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया था. अब इनकी जगह संजू सैमसन को कप्तानी दी गई है.
  3. ग्लेन मैक्सवेल (KXIP): किंग्स इलेवन पंजाब के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को भी टीम ने बाय-बाय कह दिया है. पिछले सीजन में इन्हें 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा गया था. मैक्सवेल 2014 से टीम से जुड़े थे, लेकिन पिछले 6 सीजन से इनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम ने यह फैसला लिया है.
  4. शेल्डन कॉटरेल (KXIP): पिछले सीजन में ही आईपीएल से जुड़ने वाले इस कैरेबियाई खिलाड़ी को टीम ने इस बार बाहर कर दिया है. इनको 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. लेकिन कीमत के मुताबिक इनका प्रदर्शन नहीं रहा. IPL13 में इन्होंने महज 6 विकेट लिए थे.
  5. केदार जाधव (CSK): चेन्नई सुपर किंग्स के इस ऑलराउंडर को टीम ने 7.80 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले तीन सीजन से इन्होंने अपने प्रदर्शन और चोट से टीम को निराश किया है.
  6. एरॉन फिंच (RCB): विस्फोटक ओपनर के तौर पर पहचान बनाने वाले फिंच ने बैंगलोर को बेहतर ओपनर के तौर पर अच्छी शुरूआत दिलाने में नाकामयाब रहे हैं. 4.40 करोड़ रुपये के इस खिलाड़ी ने 2020 में 22.33 की औसत से 12 पारी में 268 रन ही बनाए थे.
  7. मुजीब उर रहमान (KXIP): इस अफगानी खिलाड़ी को पंजाब की टीम ने 4 करोड़ में खरीदा था. ये 2018 से टीम के साथ जुड़े थे. पिछले दो सीजन में रहमान ने टीम के लिए क्रमश: 5 (2019 सीजन में) और 2 गेम (2020 सीजन में) खेले हैं.
  8. हरभजन सिंह (CSK): 2 करोड़ रुपये की सैलरी वाले इस दिग्गज फिरकी गेंदबाज को चेन्नई सुपर किंग्स ने जिस तरह से बाहर किया वह चौंकाने वाला है, क्योंकि पावरप्ले के दौरान भज्जी CSK के लिए किसी हथियार से कम नहीं थे, 2020 का सीजन इन्होंने पर्सनल कारणों से नहीं खेलां लेकिन 2019 में भज्जी ने 19.50 के एवरेज से 16 विकेट बटोरे थे.
  9. लसिथ मलिंगा (MI): अपनी धारदार गेंदबाजी से कहर बरसाने वाले मलिंगा 2009 से मुंबई इंडियन्स से जुड़े हुए थे, लेकिन अब टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है. ये इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. इनकी सैलरी 2 करोड़ रुपये थी. मुंबई की ओर कहा गया है कि हम इन्हें इसलिए रिटेन नहीं कर रहे हैं क्योंकि इन्होंने फ्रेंचाईजी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
  10. जेसन रॉय (DC): 2018 में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने वाले इस प्लेयर को टीम ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन इंटरनेशल क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करने वाला यह खिलाड़ी आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाया और पिछले सीजन में इन्होंने अगस्त में ही व्यक्तिगत कारणों से अपना नाम वापस ले लिया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक:

  • आईपीएल के नियमों के मुताबिक, सभी फ्रेंचाइजीस अपनी टीम में अधिकतम 25 और न्यूनतम 18 खिलाड़ी रख सकती हैं. किसी भी टीम में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 8 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • अगले महीने होने वाली नीलामी में सभी आठ टीमें अपने बटुये में कुल 196.60 करोड़ रुपए लेकर ऑक्शन में उतरेंगी.
  • सबसे भारी बटुआ किंग्स इलेवन पंजाब का है. टीम 53.20 करोड़ रुपए के साथ ऑक्शन में उतरेगी. KXIP ने 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया, जबकि 16 को रिटेन किया है.
  • KXIP के बाद RCB - 35.90, RR - 34.85, CSK - 22.90, MI - 15.35, DC - 12.9018 और SRH - और KKR - 10.75 करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ ऑक्शन में दिखेंगी.
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज किया है.
  • किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया.
  • राजस्थान रॉयल्स ने 8, मुंबई इंडियंस ने 7, सनराइजर्स हैदराबाद ने 5, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने 6-6 खिलाड़ियों को रिलीज किया है.
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे ज्यादा 22 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
  • हैदराबाद के अलावा DC ने 19, CSK ने 18, KXIP ने 16, KKR ने 17, MI ने 18, RR ने 17 और RCB ने 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×