ADVERTISEMENTREMOVE AD

टी20 वर्ल्ड कप में सभी मैचों में गेंदबाजी करना चाहते हैं हार्दिक

हार्दिक ने कहा- गेंदबाजी के मोर्चे पर मायने यह रखता है कि मैं कितना फिट हूं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा है कि वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप में सभी मैचों में गेंदबाजी करना चाहते हैं. पीठ में चोट के कारण लंबे स्पैल में गेंदबाजी करने में असमर्थ होने के कारण हार्दिक इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके. हालांकि अगले महीने श्रीलंका दौरे पर होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुना गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक ने द टाइम्स ऑफ इंडिया के पॉडकास्ट में कहा, "मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं टी20 विश्व कप में सभी मैचों में गेंदबाजी करूं. मैं सिर्फ स्मार्ट बनने की कोशिश कर रहा हूं और यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं इसे मिस न करूं."

उन्होंने कहा, “गेंदबाजी के मोर्चे पर मायने यह रखता है कि मैं कितना फिट हूं. सर्जरी के बाद भी मैंने अपनी गति नहीं छोड़ी. मेरी गेंदबाजी का संबंध मेरी फिटनेस से है.”

हार्दिक ने कहा, "मैं जितना फिट रहूंगा उतना ही बेहतर नतीजा निकलेगा. जब भी मैं खेलता हूं तो 50 प्रतिशत फिटनेस के साथ नहीं खेलना चाहता. जब मैं खेलूंगा तो 100 प्रतिशत फिटनेस के साथ खेलूंगा."

भारत के लिए 60 वनडे और 48 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले हार्दिक ने कहा कि श्रीलंका दौरे के लिए टीम में चुने जाना उनके लिए एक सरप्राइज की तरह है.

27 वर्षीय हार्दिक ने कहा, " जब मैंने सुना कि हम श्रीलंका दौरे पर जा रहे हैं, तो मैं 3-4 सप्ताह के लिए आराम करने की योजना बना रहा था और कुछ भी नहीं कर रहा था. श्रीलंका दौरे के लिए, मैंने शनिवार से अपनी तैयारी शुरू कर दी थी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×