ADVERTISEMENTREMOVE AD

मजबूत टीम बनाने के लिए अच्छा घरेलू T20 टूर्नामेंट जरूरीः हरमनप्रीत

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने से चूकने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है, लेकिन एक टीम को और मजबूत बनाने के लिए घरेलू स्तर पर एक अच्छे टी20 टूर्नामेंट की जरूरत है. मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को 85 रन से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी और उसका पहला खिताब जीतने का सपना टूट गया.

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा,

“जिस तरह से हमने लीग चरण में प्रदर्शन किया, वह शानदार था. लेकिन इस मुकाबले में कुछ कैच छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण रहा.”

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 184 रन का स्कोर बनाया और फिर भारत को पांच गेंद शेष रहते 99 रन पर ढेर कर दिया.

भारतीय कप्तान ने साथ ही कहा कि अंतरराष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट के स्तर पर पहुंचना आसान नहीं है और इसके लिए घरेलू स्तर पर भी कोई टी20 टूर्नामेंट जरूर होना चाहिए, जिससे उस गैप को कम किया जा सके.

“हमारे घरेलू क्रिकेटऔर इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत बड़ा गैप है और उसे कम करने वाले एक-दो ही खिलाड़ी होते हैं जैसे शेफाली और ऋचा ने किया. अगर हमें अपनी टीम के प्रदर्शन को और मजबूत बनाना है, तो हमें ऐसा टूर्नामेंट चाहिए, जिसमें अच्छा क्रिकेट हो और जहां खिलाड़ियों के पास अच्छा करने का मौका हो.”
हरमनप्रीत कौर

बड़े मैचों को खेलने का तरीका सीखना होगा

भारतीय महिला टीम पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंट्स में खिताब के करीब पहुंच कर चूक गई. इससे पहले 2018 में हुए पिछले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचकर हारी थी, जबकि उससे पहले 2017 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल गंवा दिया था.

इस पर टीम की कप्तान ने कहा कि उनकी टीम को बड़े मैचों को खेलने के तरीके के बारे में और ज्यादा सोचना होगा.

“हमें केवल इस पर ध्यान देने की जरूरत है कि बड़े मैचों में हमें किस तरह से खेलना है क्योंकि कई बार हम महत्वपूर्ण मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाते हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि आने वाला समय हमें कई शानदार लम्हे देगा.”
हरमनप्रीत कौर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम में लगातार हो रहा सुधार

फाइनल में टीम के सिर्फ 99 रन पर आउट होकर मैच हारने के बावजूद भारत के लिए ये टूर्नामेंट अच्छा रहा. टीम पहली बार फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही. टीम के इस प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान ने भरोसा जताया कि आने वाले वक्त में टीम और अच्छा करेगी.

“हमें एक-दूसरे पर विश्वास करने की जरूरत है और मुझे इस टीम पर विश्वास है. पहला मैच अच्छा रहा और इससे हमें आत्मविश्चास मिला. हमें आगे कड़ी मेहनत करते रहना होगा. हम सही दिशा में हैं. साल दर साल हम सुधार कर रहे हैं.”

हरमनप्रीत ने माना कि फाइनल में टीम की फील्डिंग अच्छी नहीं रही और उसमें सुधार की गुंजाइश है. उन्होंने कहा, “मुझे अभी भी अपनी टीम पर विश्वास है. आने वाला डेढ़ साल हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हमारा भविष्य हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हमें खुद पर भरोसा करने और कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है, खासकर फील्डिंग में. हमें इन चीजों को ध्यान में रखने की जरूरत है.”

अगला टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी साउथ अफ्रीका करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×