ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉल टेंपरिंग का काला इतिहास, सचिन-द्रविड़ भी झेल चुके हैं दाग

कई दिग्गज क्रिकेटर कर चुके हैं बॉल टेंपरिंग के आरोपों का सामना

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की तरफ से बॉल टेंपरिंग की हरकत के बाद ये मामला सुर्खियों में है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. कुछ मामलों में खिलाड़ी दोषी पाए गए और उन्हें सजा भी हुई. वहीं कुछ मामलों में खिलाड़ी आरोपों से बरी हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कई दिग्गज क्रिकेटर कर चुके हैं बॉल टेंपरिंग के आरोपों का सामना
(इंफोग्राफः राहुल गुप्ता/क्विंट हिंदी)
0

सचिन पर भी लग चुका है आरोप

टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी बॉल टेंपरिंग के आरोपों का सामना कर चुके हैं. 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में सचिन पर बॉल से छेड़छाड़ के आरोप लगे. उन्हें एक मैच के लिए बैन करने का भी फैसला किया गया था.

लेकिन बाद में जांच में पाया गया कि सचिन बॉल की सीम से मिट्टी हटा रहे थे. ऐसे में आईसीसी ने उन्हें आरोप से बरी कर दिया.
कई दिग्गज क्रिकेटर कर चुके हैं बॉल टेंपरिंग के आरोपों का सामना
एक समय सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया की जान हुआ करते थे
(फोटो: Reuters)  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल द्रविड़ को हो चुकी है सजा

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मिस्टर वॉल के रूप में मशहूर राहुल द्रविड़ भी बॉल टेंपरिंग की गिरफ्त में आ चुके हैं. 2004 में ऑस्ट्रेलिया में जिम्बाब्वे के साथ हुए वनडे मैच के दौरान द्रविड़ पर जेली जैसी किसी चीज लगाने का आरोप लगा. मैच रेफरी ने उन्हें दोषी मानते हुए उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा काट लिया.

कई दिग्गज क्रिकेटर कर चुके हैं बॉल टेंपरिंग के आरोपों का सामना
राहुल द्रविड़ को हो चुकी है सजा
(फोटो: Twitter/Facebook)

पहली बार वकार यूनुस पर लगा बैन

बॉल टेंपरिंग का दोषी पाए जाने पर पहले जुर्माना वसूला जाता था, लेकिन साल 2001 से ऐसा करने पर दोषी को बैन भी किया जाने लगा.

इस तरह की हरकत के लिए सबसे पहली बार पाकिस्तान के फास्ट बॉलर वकार यूनुस पर बैन लगाया था. 2001 में श्रीलंका दौरे पर वकार बॉल से छेड़छाड़ के दोषी पाए गए और उन पर एक मैच की पाबंदी लगाई गई.

इसी मैच में पाक कप्तान मोईन खान और वहां के खिलाड़ी अजहर महमूद की मैच फीस से भी जुर्माना वसूला गया.

शाहिद अफरीदी पर दो मैचों की पाबंदी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी बतौर कप्तान रहते हुए इस तरह के मामले में दोषी पाए जा चुके हैं. 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच खेलते हुए अफरीदी पर जानबूझकर बॉल के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा. अफरीदी को दोषी पाया गया और उन्हें दो टी-20 मैच के लिए बैन भी कर दिया गया.

इस तरह के मामले में साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस का नाम भी आ चुका है. 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई टेस्ट मैच में छेड़छाड़ का दोषी पाए जाने के बाद उनकी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना के रूप में काट लिया गया.

इन सबके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल अथर्टन, साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलर वार्नोन फिलेंडर, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ियों पर भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं.

ये भी पढ़ें-बॉल टेंपरिंग केस: स्मिथ पर 1 टेस्ट का बैन,मैच फीस का 100% जुर्माना

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×