ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCB की कप्तानी छोड़ने पर एक्सपर्ट्स ने की विराट कोहली की तारीफ, फैंस निराश

Virat Kohli ने इससे पहले वर्ल्ड कप के बाद टी-20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का किया था ऐलान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टी20 विश्व कप के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय (T-20) में भारत की कप्तानी नहीं करने की घोषणा के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और धमाका कर दिया. कोहली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फ्रैंचाइजी के शेयर किए गए एक भावुक वीडियो में कहा कि वो आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी भी छोड़ने जा रहे हैं.

कोहली ने हालांकि यह स्पष्ट कर दिया कि, "जब तक मैं अपना आखिरी आईपीएल खेल नहीं खेलता, तब तक मैं आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूंगा." कोहली ने इस घोषणा के बाद क्रिक्रेट जगत के तमाम दिग्गजों को हैरान कर दिया है. वहीं, कोहली के फैंस भी निराश हुए हैं.

बड़ा सवाल ये है कि अगले सीजन से आरसीबी में किंग कोहली की जगह कौन लेगा. अब टीम के लिए एक बड़ी चुनौती नया कप्तान चुनने की होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली के इस फैसले के बाद ट्विटर पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट जॉय भट्टाचार्य ने ट्वीट कर कहा कि, विराट कोहली ने यह फैसला अपने लिए नहीं लिया. उन्होंने यह टीम इंडिया और आरसीबी की टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए किया है. उनके लिए मेरा सम्मान बढ़ता जा रहा है.

वहीं आरसीबी के कोच माइक हेसन ने ट्वीट किया और कहा कि, हालांकि मुझे अभी आरसीबी के साथ जुड़े हुए कुछ समय ही हुआ है. लेकिन विराट कोहली आपने एक समर्पित लीडर और टीम प्लेयर की तरह आरसीबी के लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूं. मैदान के अंदर और बाहर आपकी एनर्जी और खेल के प्रति जुनून काबिले तारीफ हैं. मुझे यकीन है कि टीम के सभी खिलाड़ी बतौर कप्तान आपके इस आखिरी सीजन में आपको जीत का तोहफा देने के लिए पूरी तरह से कमिटेड हैं."

स्नैपशॉट

स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट अयाज मेमन ने ट्वीट किया कि, विराट का अच्छा फैसला, अगर वो ज्यादा दबाब के कारण टीम इंडिया के लिए कप्तानी नहीं कर पा रहें हैं, तो फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने का कोई मतलब नहीं है.

0

कोहली के फैंस ने भी ट्विटर पर अपनी भावनाओं का इजहार किया और कहा कि इस ऐलान के बाद उनका दिल टूट गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बतौर कप्तान आरसीबी के लिए कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने बतौर कप्तान आरसीबी की कमान 2013 में संभालीं थी. उन्होंने अब तक कुल 132 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है, जिसमें 62 में उन्हें जीत हासिल हुई है. जबकि 66 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. कप्तान के तौर पर साल 2016 कोहली का बेस्ट सीजन रहा है जब वो अपनी टीम को खिताबी रेस में पहुंचाने में सफल हुए थे. कोहली ने इस सीजन के 16 मैचों में चार शतकों समेत 973 रन स्कोर किए थे.

कप्तानी को लेकर हो रहे थे ट्रोल

पिछले कई सालों से विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी को लेकर आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी उनको ट्रोल किया जा रहा था. ट्रोल के इस खेल में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी शामिल कर लिया जाता था. कोहली की सबसे ज्यादा आलोचना आरसीबी की कप्तानी को लेकर हुई है, जो अब तक आईपीएल का एक भी खिताब अपने नाम करने में सफल नहीं हुई है. लोगों ने उनकी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए कोई भी ट्रॉफी न जीत पाने को लेकर भी आलोचना की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली के बाद अब किसे मिलेगी RCB की कमान

अब टीम के लिए एक बड़ी चुनौती नया कप्तान चुनने की होगी. माना जा रहा है कि लंबे समय तक आरसीबी के खिलाड़ी रहे एबी डिविलियर्स और युजवेंद्र चहल या ग्लेन मैक्सवेल जैसा कोई हो सकता है. जो अगला कप्तान बन सकता है. प्रबंधन देवदत्त पडिक्कल पर भी दांव लगा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×